पाली. राजस्थान दिवस को लेकर मंगलवार को पाली जिला मुख्यालय सहित जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन की ओर से पाली जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस पर स्वस्थ राजस्थान थीम पर साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली का नेतृत्व जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा किया गया. इसके साथ ही पाली शहर के अलग-अलग स्थानों पर राजस्थान दिवस को लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ और राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर मानगढ़ संग्रहालय में राजस्थान की परंपरा एवं संस्कृति को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा किया गया. इसके बाद बलिया स्कूल में राजस्थान की परंपराओं से जुड़े हुए कई लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई. इसमें पाली के प्रसिद्ध तेरहताली नृत्य के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
पढ़ें: Rajasthan Diwas 2021 : आज 72 साल का हुआ राजस्थान, जानिए इतिहास से जुड़ी ये रोचक बातें
इधर, पाली के सभी उपखंड कार्यालय पर भी राजस्थान दिवस को लेकर कई जागरूकता भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार राजस्थान दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर कार्यक्रम में कोरोना के लेकर जागरूकता की थी शामिल की गई.Conclusion: