पाली. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन कर रखा है. इस लॉक डाउन की पालना करवाने में सबसे बड़ी जिम्मेदारी पाली पुलिस की है. पाली में अगले 21 दिनों तक किस प्रकार से पुलिस सख्ती बरतते हुए लोगों से पालन करवाएगी.
इसको लेकर ईटीवी भारत ने पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के साथ खास बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने खास बातचीत में कई बाते बताई, जो आगामी दिनों में कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में काफी हद तक सार्थक रहने वाली है.
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने अपनी खास बातचीत में बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहला उपाय अपने घरों में रहकर ही करना होगा. उन्होंने बताया कि जनता को इसके लिए पाबंद होना पड़ेगा. वहीं अगर जनता पाबंद नहीं होती है तो पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ेगा.
पढ़ेंः COVID-19 UPDATE: कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, भीलवाड़ा में 1 की मौत, कुल
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की ओर से लोगों को इस संक्रमण के डर को समझाने की कोशिश भी कराई जा रही है. लेकिन उसके बाद भी नहीं मानने पर पुलिस सख्त रवैया भी अपना रही है. साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ रहा है.
साथ ही बताया कि पाली शहर सहित जिले भर में हजारों पुलिसकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए धारा 144 की पालना करवा रहे हैं. उन्होंने सबसे बड़ी चुनौती इन 21 दिन तक के लॉक डाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए पाबंद करने की बताई हैं. उन्होंने बताया कि उनके पुलिसकर्मी हर नाके पर तैनात हैं. उन्हें सबसे ज्यादा डर उनके पुलिसकर्मियों के वायरस से संक्रमित ना हो इसका लगा हुआ है.
पढ़ेंः कोरोना काल में भाजपा अध्यक्ष की अपील, 1 करोड़ भाजपा कार्यकर्ता 5 करोड़ गरीबों को कराएं भोजन
राहुल कोटोकी ने बताया कि वह भी पाली के भामाशाह से सहयोग लेकर पुलिसकर्मी वायरस के संक्रमण के उपाय करने की कोशिश भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत को इस त्रासदी से बचाना है तो लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा तभी वह स्वस्थ रहेंगे.