ETV Bharat / state

पाली के 65 वार्डों की निकली लॉटरी, कई नेताओं की हिली सियासी जमीन - पाली न्यूज

पाली नगर परिषद के 65 वार्डों की बुधवार को जिला परिषद सभागार में कलेक्टर की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. लॉटरी निकलने के बाद भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं को अब अपनी नई राजनीतिक जमीन की तलाश करनी होगी.

65 wards of Pali, पाली न्यूज
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:53 AM IST

पाली. नगर परिषद के 65 वार्डों की बुधवार को जिला परिषद सभागार में कलेक्टर की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. इसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की सियासी जमीन हिल गई है. भाजपा के राकेश भाटी, त्रिलोक चौधरी, मनीष जैन और किशोर सोमनानी जैसे नेताओं को अब अपनी राजनीति को बरकरार रखने के लिए या तो दूसरा वार्ड खोजना होगा या फिर कोई और सियासी बिसात बिछानी होगी.

पाली के 65 वार्डों की निकली लॉटरी

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भंवर राव व शहर अध्यक्ष में मेहबूब टी के वार्ड भी बदल गए हैं. ऐसे में अब इनको दूसरे वार्ड में दावेदारी पेश करनी होगी. बुधवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने जिला परिषद के सभागार में 65 वार्डों की लॉटरी निकाली. करीब 45 मिनट चली इस प्रक्रिया में सामान्य पुरुष 27, सामान्य महिला 13, ओबीसी पुरुष 9, ओबीसी महिला 5, एससी पुरुष के 7 व महिला के 3 वार्ड ओर एसटी वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई.

पढ़ें: मेट्रो फेज वन-B के काम को जल्द पूरा करें : गहलोत

इसके साथ ही शहर में राजनीति हलचल बढ़ गई है. युवा चेहरे भी इस बार भाग्य आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. लॉटरी के दौरान पाली एडीएम वीरेंद्र सिंह चौधरी, एसडीएम रोहिताश्व सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह नेतरा, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत समेत भाजपा व कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. सामान्य पुरुष में 27 वार्ड शामिल किए गए हैं जिसमें 5, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30, 36, 37, 38, 39, 43, 44, 45, 46, 48, 52, 53, 55 और 60 नंबर वार्ड शामिल है.

  • सामान्य महिला वार्ड में 13 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें वार्ड नंबर 10, 12, 17, 20, 29, 32, 35, 40, 41, 42, 54, 59 और 63 नंबर शामिल है.
  • ओबीसी पुरुष में तीन 9 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें वार्ड नंबर 2, 3, 4, 6, 16, 19, 31, 33 और 61 नंबर शामिल है.
  • ओबीसी महिला में 5 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें 7, 13, 34, 45 व 56 नंबर वार्ड शामिल है.
  • एससी पुरुष में 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. जिसमें 9, 27, 49, 50, 57, 58 और 62 नंबर है.
  • एससी महिला के 3 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. जिसमें 25, 51 और 64 नंबर है.
  • वहीं एसटी के लिए वार्ड नम्बर 65 को आरक्षित किया गया है.

पाली. नगर परिषद के 65 वार्डों की बुधवार को जिला परिषद सभागार में कलेक्टर की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई. इसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की सियासी जमीन हिल गई है. भाजपा के राकेश भाटी, त्रिलोक चौधरी, मनीष जैन और किशोर सोमनानी जैसे नेताओं को अब अपनी राजनीति को बरकरार रखने के लिए या तो दूसरा वार्ड खोजना होगा या फिर कोई और सियासी बिसात बिछानी होगी.

पाली के 65 वार्डों की निकली लॉटरी

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भंवर राव व शहर अध्यक्ष में मेहबूब टी के वार्ड भी बदल गए हैं. ऐसे में अब इनको दूसरे वार्ड में दावेदारी पेश करनी होगी. बुधवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने जिला परिषद के सभागार में 65 वार्डों की लॉटरी निकाली. करीब 45 मिनट चली इस प्रक्रिया में सामान्य पुरुष 27, सामान्य महिला 13, ओबीसी पुरुष 9, ओबीसी महिला 5, एससी पुरुष के 7 व महिला के 3 वार्ड ओर एसटी वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई.

पढ़ें: मेट्रो फेज वन-B के काम को जल्द पूरा करें : गहलोत

इसके साथ ही शहर में राजनीति हलचल बढ़ गई है. युवा चेहरे भी इस बार भाग्य आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं. लॉटरी के दौरान पाली एडीएम वीरेंद्र सिंह चौधरी, एसडीएम रोहिताश्व सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह नेतरा, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत समेत भाजपा व कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. सामान्य पुरुष में 27 वार्ड शामिल किए गए हैं जिसमें 5, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30, 36, 37, 38, 39, 43, 44, 45, 46, 48, 52, 53, 55 और 60 नंबर वार्ड शामिल है.

  • सामान्य महिला वार्ड में 13 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें वार्ड नंबर 10, 12, 17, 20, 29, 32, 35, 40, 41, 42, 54, 59 और 63 नंबर शामिल है.
  • ओबीसी पुरुष में तीन 9 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें वार्ड नंबर 2, 3, 4, 6, 16, 19, 31, 33 और 61 नंबर शामिल है.
  • ओबीसी महिला में 5 वार्डों को शामिल किया गया है. जिसमें 7, 13, 34, 45 व 56 नंबर वार्ड शामिल है.
  • एससी पुरुष में 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. जिसमें 9, 27, 49, 50, 57, 58 और 62 नंबर है.
  • एससी महिला के 3 वार्ड आरक्षित किए गए हैं. जिसमें 25, 51 और 64 नंबर है.
  • वहीं एसटी के लिए वार्ड नम्बर 65 को आरक्षित किया गया है.
Intro:पाली. नगर परिषद के 65 वार्डों की बुधवार को जिला परिषद सभागार में कलेक्टर की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। इसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के सियासी जमीन हिल गई है। भाजपा की राकेश भाटी, त्रिलोक चौधरी मनीष जैन व किशोर सोमनानी जैसे नेताओं को अब अपनी राजनीति को बरकरार रखने के लिए या तो दूसरा वार्ड खोजना होगा या फिर कोई और सियासी बिसात बिछानी होगी। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष भवर राव व शहर अध्यक्ष में मेहबूब टी के वार्ड भी बदल गए हैं। ऐसे में अब इनको दूसरे वार्ड में दावेदारी पेश करनी होगी। बुधवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने जिला परिषद के सभागार में 65 वार्डों की लॉटरी निकाली। करीब 45 मिनट चली इस प्रक्रिया में सामान्य पुरुष 27, सामान्य महिला 13, ओबीसी पुरुष 9, ओबीसी महिला 5, एससी पुरुष के 7 व महिला के 3 वार्ड ओर एसटी वर्ग के लिए एक सीट आरक्षित की गई। इसके साथ ही शहर में राजनीति हलचल बढ़ गई है। युवा चेहरे भी इस बार भाग्य आजमाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। लॉटरी के दौरान पाली एडीएम वीरेंद्र सिंह चौधरी, एसडीएम रोहिताश्व सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष करण सिंह नेतरा, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत समेत भाजपा व कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। Body:- सामान्य पुरुष में 27 वार्ड शामिल किए गए हैं जिसमें , 5, 8, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 30, 36, 37, 38, 39, 43, 44, 45, 46, 48, 52, 53, 55 व 60 नंबर वार्ड शामिल है।

- सामान्य महिला वार्ड में 13 वार्डो को शामिल किया गया है। जिसमें वार्ड नंबर 10, 12, 17, 20, 29, 32, 35, 40, 41, 42, 54, 59 व 63 नंबर शामिल है।

- ओबीसी पुरुष में तीन 9 वार्डो को शामिल किया गया है। जिसमें वार्ड नंबर 2, 3, 4, 6, 16, 19, 31, 33 व 61 नंबर है।

- ओबीसी महिला में 5 वार्डो को शामिल किया गया है। जिसमें 7, 13, 34, 45 व 56 नंबर वार्ड शामिल है।

- एससी पुरुष में 7 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। जिसमें 9, 27, 49, 50, 57, 58 व 62 नंबर है।

- एससी महिला के 3 वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इसमे 25, 51 व 64 नंबर है।

- एसटी सामान्य के लिए वार्ड नम्बर 65 को आरक्षित किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.