ETV Bharat / state

पाली में निकली पंचायती राज चुनाव को लेकर लॉटरी, कई चेहरों में उदासी तो किन्हीं को लगे पर

पाली में पंचायती राज चुनाव को लेकर परिषद सभागार में जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई, जिसमें जिले की 10 पंचायत समिति और जिला परिषद के 33 वार्डों के लॉटरी निकाली गई है.

पाली न्यूज, pali news
पाली में निकली पंचायतीराज चुनावों को लेकर लॉटरी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 2:30 PM IST

पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में पाली की 10 पंचायत समिति और जिला परिषद के 33 वार्डों के लॉटरी निकाली गई. लॉटरी जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में अन्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाली गई. इस लॉटरी के दौरान जिलेभर से कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे.

पाली में निकली पंचायतीराज चुनावों को लेकर लॉटरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर जिस तरीके से पाली के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में सक्रिय हो चुके कई चेहरों को लॉटरी निकलने के बाद निराशा का सामना भी करना पड़ा. वहीं कई चेहरे से भी थे जिनकी लॉटरी निकलने के बाद उनके अनुकूल सीट आ जाने से उनकी उम्मीदों को पर लग गए.

पढ़ेंः कोटपूतली नगरपालिका में निलंबित चेयरमैन और कार्यवाहक अध्यक्ष के बीच नोक झोंक, गए थे चार्ज संभालने जबकि हाइकोर्ट ने लगाया था स्टे

पंचायती राज चुनाव की लॉटरी के तहत पाली के 10 पंचायत समिति पर प्रधान के रूप में जैतारण में एससी सामान्य, रायपुर में ओबीसी सामान्य, सोजत में एससी महिला, रोहट में सामान्य, पाली में ओबीसी महिला, सुमेरपुर में सामान्य महिला, मारवाड़ में सामान्य, देसूरी में सामान्य महिला और बाली में एसटी सामान्य सीट आरक्षित हुई है.

वहीं अगर जिला परिषद सदस्य के वार्ड की बात करें तो पाली में इस बार एससी के लिए 7 सीटें, एसटी के लिए तीन, ओबीसी के लिए 6 और सामान्य के लिए 17 सीटों को आरक्षित किया गया है. पाली में इन 33 जिला परिषद वार्ड में से 16 वार्डों पर महिला सीट आरक्षित की गई है.

पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में पाली की 10 पंचायत समिति और जिला परिषद के 33 वार्डों के लॉटरी निकाली गई. लॉटरी जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में अन्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाली गई. इस लॉटरी के दौरान जिलेभर से कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे.

पाली में निकली पंचायतीराज चुनावों को लेकर लॉटरी

पंचायती राज चुनाव को लेकर जिस तरीके से पाली के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में सक्रिय हो चुके कई चेहरों को लॉटरी निकलने के बाद निराशा का सामना भी करना पड़ा. वहीं कई चेहरे से भी थे जिनकी लॉटरी निकलने के बाद उनके अनुकूल सीट आ जाने से उनकी उम्मीदों को पर लग गए.

पढ़ेंः कोटपूतली नगरपालिका में निलंबित चेयरमैन और कार्यवाहक अध्यक्ष के बीच नोक झोंक, गए थे चार्ज संभालने जबकि हाइकोर्ट ने लगाया था स्टे

पंचायती राज चुनाव की लॉटरी के तहत पाली के 10 पंचायत समिति पर प्रधान के रूप में जैतारण में एससी सामान्य, रायपुर में ओबीसी सामान्य, सोजत में एससी महिला, रोहट में सामान्य, पाली में ओबीसी महिला, सुमेरपुर में सामान्य महिला, मारवाड़ में सामान्य, देसूरी में सामान्य महिला और बाली में एसटी सामान्य सीट आरक्षित हुई है.

वहीं अगर जिला परिषद सदस्य के वार्ड की बात करें तो पाली में इस बार एससी के लिए 7 सीटें, एसटी के लिए तीन, ओबीसी के लिए 6 और सामान्य के लिए 17 सीटों को आरक्षित किया गया है. पाली में इन 33 जिला परिषद वार्ड में से 16 वार्डों पर महिला सीट आरक्षित की गई है.

Intro:पाली. पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को पाली के जिला परिषद सभागार में पाली की 10 पंचायत समिति व जिला परिषद के 33 वार्डो के लॉटरी निकाली गई। लॉटरी जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन के अध्यक्षता में अन्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों द्वारा निकाली गई। इस लॉटरी के दौरान जिलेभर से कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे। पंचायती राज चुनाव को लेकर जिस तरीके से पाली के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी तैयारी में सक्रिय हो चुके कई चेहरों को शुक्रवार को लॉटरी निकलने के बाद निराशा का सामना भी करना पड़ा। वहीं कई चेहरे से भी थे जिनकी लॉटरी निकलने के बाद उनके अनुकूल सीट आ जाने से उनकी उम्मीदों को पर लग गए।


Body:शुक्रवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन सहित अधिकारियों द्वारा निकाली गई पंचायती राज चुनाव की लॉटरी के तहत पाली के 10 पंचायत समिति पर प्रधान के रूप में जैतारण में एससी सामान्य, रायपुर में ओबीसी सामान्य, सोजत में एससी महिला, रोहट में सामान्य, पाली में ओबीसी महिला, सुमेरपुर में सामान्य महिला, मारवाड़ में सामान्य, देसूरी में सामान्य महिला व बाली में एसटी सामान्य सीट आरक्षित हुई है। वहीं अगर जिला परिषद सदस्य के वार्ड की बात करें तो पाली में इस बार एससी के लिए 7 सीटें, एसटी के लिए तीन, ओबीसी के लिए 6 व सामान्य के लिए 17 सीटों को आरक्षित किया गया है। पाली में इन 33 जिला परिषद वार्ड में से 16 वार्डो पर महिला सीट आरक्षित की गई है।

समाचार में जिला कलक्टर दिनेशचंद्र जैन की बाईट है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.