पाली. जिले के रोहट क्षेत्र से टिड्डियों का संकट सुमेरपुर विधानसभा के सरहदी गांवों पर पहुंच चुका है. गुरुवार को रोहट के अंतिम गांवों से टिड्डियों के दल ने शाम होते-होते गड़वाड़ा के आगे रुपावास और मूलियावास गांव की सरहद के पास गौचर भूमि पर अपना डेरा डाला है.
टिड्डियों के इस दल के यहां पड़ाव को देखकर इस गांवों के किसान चिंता में आ चुके हैं. किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए अलग-अलग जुगत करते नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी विधानसभा क्षेत्र के सरहदी गांवों पर टिड्डी दल का ठहराव होने की सूचना मिलने के बाद सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत भी सरहदी गांवों पर पहुंच गए. उन्होंने टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने विधायक से इन टिड्डी दल को रात में ही सरहदी क्षेत्र में ही खत्म करने की मांग की है. इसको लेकर विधायक कुमावत ने जिला कलेक्टर से बात कर इस क्षेत्र में ड्रोन से रसायन छिड़काव करने की मांग की है.
पढ़ेंः SPECIAL REPORT : पाली में टिड्डियों का खौफ कायम, किसान इस तरह से कर रहे मुकाबला
सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने बताया कि पिछले 2 दिनों से टिड्डी दल ने रोहट के 8 गांव में अपना पड़ाव डाल रखा था. इन 8 गांव की 400 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर इन टिड्डी दल ने खासा नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं अब यह टिड्डी दल सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव की तरफ रुख कर चुका है. गुरुवार शाम होते-होते टिड्डीयों का यह दल सुमेरपुर सरहद के मूलियावास, रुपावास चाटेलाव और गड़वाड़ा गांव की सरहद के पास नदी क्षेत्र में डेरा डाल कर बैठा है.
पढ़ेंः राम मंदिर तो बन रहा है, लेकिन राम राज्य नहीं हैः प्रवीण तोगड़िया
उन्होंने बताया कि इस दल को अगर गुरुवार रात में ही खत्म नहीं किया गया तो यह सुबह धूप निकलने के साथ सुमेरपुर के सरहदी गांव के खेतों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में यह टिड्डी दल बैठा है वहां प्रशासन के वाहनों के जाने के लिए रास्ता नहीं है. ऐसे में विधायक ने जिला कलेक्टर से क्षेत्र में ड्रोन की मदद से इनको नष्ट करने के लिए रसायन छिड़काव करने की मांग की है.