पाली. जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक यात्री ने रेलवे प्लेटफार्म पर बने कैंटीन से नाश्ता मंगवाया. उस नाश्ते में यात्री को छिपकली नजर आई, लेकिन तब तक वो आधे से ज्यादा नाश्ता खा चुका था. जिस नाश्ते को वह पेट भरने के लिए खा रहा था, उसमें छिपकली देखकर घबरा गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
इस मामले में बताया जा रहा है कि मारवाड जंक्शन रेलवे प्लेटफ़ॉर्म 2 पर जम्मूतवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री सुरेन्द्रपाल उम्र 60 निवासी भटिंडा नाश्ते की कैंटीन पर पहुंचा. उसने वहां से एक मिर्ची बड़ा खरीदा. जिसमें खाने पर उसमें छिपकली मृत अवस्था में पाई गई. उसने तुरंत प्रभाव से जाकर सूचना स्टेशन मास्टर राजू लाल धवल को दी. सुरेंद्र पाल तबीयत बिगड़ने पर राजकीय चिकित्सालय मारवाड़ जंक्शन में भर्ती करवाया गया. सूचना से जीआरपीऐफ पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.
बताया ये भी जा रहा है कि रेलवे अधिकारी की मिलीभगत से मासिक आमदनी के चक्कर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस बात को लेकर जब पत्रकारों ने जीआरपी पुलिस और स्टेशन मास्टर से इस मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया.