ETV Bharat / state

Jodhpur Comedian Raped: जोधपुर की कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा दे करता रहा शोषण - Jodhpur Comedian Raped

जोधपुर की रहने वाली कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर के खिलाफ रेप (Model Raped by pali Fashion Photographer) का मामला दर्ज कराया है. लड़की के मुताबिक आरोपी के साथ उसकी दोस्ती थी जो बाद में प्यार में बदली. युवती के मुताबिक दोनों ने मंदिर में शादी भी की लेकिन बाद में युवक ने जाति का हवाला दे उसे घर ले जाने से इनकार कर दिया.

Jodhpur Comedian Raped
कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 10:08 PM IST

पाली. युवती मॉडलिंग भी करती है और काम के सिलसिले में ही उसकी पाली के सिद्धार्थ से मुलाकात (Rape Case Against Pali Fashion Photographer) हुई. शादी के बाद धोखे का एहसास होने पर 26 साल की मॉडल कम राजस्थानी कॉमेडियन पुलिस थाने में फरियाद लेकर पहुंची. कथित तौर पर उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद युवती सखी सेंटर पहुंची. इसके जरिए कोतवाली पुलिस को आप बीती बताई. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.

पाली सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि जोधपुर की रहने वाली मॉडल ने मामला दर्ज करवाया है. उसने मंगलवार को पाली के सोसायटी नगर रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव के खिलाफ लिखित शिकायत की. बताया कि 2019 में पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ से उसकी मुलाकात जोधपुर में हुई थी. उसके बाद 8 जून 2020 को राणावास (पाली) एक वीडियो शूट के लिए आई थी. तब फिर मिले थे ओर 31 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ ने उसे शादी का झांसा देकर पाली बुलाया और पुराना बस स्टैंड स्थित अपने ऑफिस में ले जाकर रेप (Jodhpur Based Comedian Alleges Rape) किया.

कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप

शादी कर अपनाने से इनकार: पीड़िता ने बताया कि बार-बार शादी का कहने पर सिद्धार्थ ने 21 फरवरी 2022 को वापस पाली बुलाया. पाली आने पर सोनाणा खेतलाजी के पास एक शिव मंदिर में ले गया.वहां दोनों ने शादी की. शादी में सिद्धार्थ का एक भाई साथ मे था. इसके बाद उसने युवती को घर ले जाने से मना कर दिया. लड़की के मुताबिक उसने बिरादरी (बराबर जाति )की न होने के चलते परिवार में स्वीकार न किए जाने की बात कही. बोला- तुम मेरी जाति की नहीं हो, इसलिए परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे. अब लड़की अड़ गई है कि या तो वो शादी को समाज के सामने स्वीकार करे या फिर उसे कानून सजा दे.

पढ़ें-Jodhpur Trader Kidnapping Case: व्यापारी के अगवा होने को लेकर NCB जोधपुर पुलिस आमने सामने, जानें क्या है पूरा मामला!

पुलिस ने भी नहीं दिया साथ: युवती ने आरोप लगाया कि वो औद्योगिक थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची. वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसकी बात नहीं सुनी. लड़की के मुताबिक उनका रवैया भी सही नहीं था. इसके बाद लड़की सखी सेंटर पहुंची. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसकी बात सुनकर मामला दर्ज किया.

एसपी को सौंपा ज्ञापन: पीड़िता के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त राजन को गुरुवार को ज्ञापन देकर पीड़िता को न्याय व आरोपी सिद्धार्थ वैष्णव को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की. पीड़िता के परिजन और जीनगर समाज के जोधपुर और पाली के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.

पाली. युवती मॉडलिंग भी करती है और काम के सिलसिले में ही उसकी पाली के सिद्धार्थ से मुलाकात (Rape Case Against Pali Fashion Photographer) हुई. शादी के बाद धोखे का एहसास होने पर 26 साल की मॉडल कम राजस्थानी कॉमेडियन पुलिस थाने में फरियाद लेकर पहुंची. कथित तौर पर उसकी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद युवती सखी सेंटर पहुंची. इसके जरिए कोतवाली पुलिस को आप बीती बताई. इसके बाद मामला दर्ज किया गया.

पाली सीओ सिटी अनिल सारण ने बताया कि जोधपुर की रहने वाली मॉडल ने मामला दर्ज करवाया है. उसने मंगलवार को पाली के सोसायटी नगर रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ वैष्णव के खिलाफ लिखित शिकायत की. बताया कि 2019 में पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले फोटोग्राफर सिद्धार्थ से उसकी मुलाकात जोधपुर में हुई थी. उसके बाद 8 जून 2020 को राणावास (पाली) एक वीडियो शूट के लिए आई थी. तब फिर मिले थे ओर 31 दिसंबर 2021 को सिद्धार्थ ने उसे शादी का झांसा देकर पाली बुलाया और पुराना बस स्टैंड स्थित अपने ऑफिस में ले जाकर रेप (Jodhpur Based Comedian Alleges Rape) किया.

कॉमेडियन ने पाली के फैशन फोटोग्राफर पर लगाया रेप का आरोप

शादी कर अपनाने से इनकार: पीड़िता ने बताया कि बार-बार शादी का कहने पर सिद्धार्थ ने 21 फरवरी 2022 को वापस पाली बुलाया. पाली आने पर सोनाणा खेतलाजी के पास एक शिव मंदिर में ले गया.वहां दोनों ने शादी की. शादी में सिद्धार्थ का एक भाई साथ मे था. इसके बाद उसने युवती को घर ले जाने से मना कर दिया. लड़की के मुताबिक उसने बिरादरी (बराबर जाति )की न होने के चलते परिवार में स्वीकार न किए जाने की बात कही. बोला- तुम मेरी जाति की नहीं हो, इसलिए परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे. अब लड़की अड़ गई है कि या तो वो शादी को समाज के सामने स्वीकार करे या फिर उसे कानून सजा दे.

पढ़ें-Jodhpur Trader Kidnapping Case: व्यापारी के अगवा होने को लेकर NCB जोधपुर पुलिस आमने सामने, जानें क्या है पूरा मामला!

पुलिस ने भी नहीं दिया साथ: युवती ने आरोप लगाया कि वो औद्योगिक थाने अपनी फरियाद लेकर पहुंची. वहां मौजूद पुलिसवालों ने उसकी बात नहीं सुनी. लड़की के मुताबिक उनका रवैया भी सही नहीं था. इसके बाद लड़की सखी सेंटर पहुंची. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसकी बात सुनकर मामला दर्ज किया.

एसपी को सौंपा ज्ञापन: पीड़िता के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यन्त राजन को गुरुवार को ज्ञापन देकर पीड़िता को न्याय व आरोपी सिद्धार्थ वैष्णव को जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की. पीड़िता के परिजन और जीनगर समाज के जोधपुर और पाली के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 23, 2022, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.