पाली. जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पाली के बांगड़ स्टेडियम में मनाया गया. जिला कलेक्टर अंशदीप में सुबह 9 बजे तिरंगा फहरा कर सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इसके बाद बारिश के चलते स्वतंत्र दिवस के परेड व अन्य कार्यक्रम रद्द करने पड़े.
हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को काफी सीमित कर दिया गया था. यहां होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह को भी स्थगित कर दिया गया था. साथ ही जिन लोगों को सम्मानित करना है, उनके सम्मान प्रमाण पत्र उनके घर भिजवाने का फैसला लिया गया था. लेकिन शुक्रवार रात से ही पाली जिले में मानसून की दस्तक काफी तेज हो जाने से पाली जिला मुख्यालय पर बांगड़ स्टेडियम में खासा पानी भर गया. सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा, इस कारण से प्रशासन को तिरंगा फहराने के बाद परेड कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा.
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंशदीप ने तिरंगा फहराया. उसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके बाद पाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने राज्यपाल का संदेश जिले वासियों को सुनाया. इस बार प्रशासन की ओर से लोगों को पाली जिला स्तरीय कार्यक्रम बांगड़ स्टेडियम में प्रवेश निषेध किया गया था. लोग अपने घरों में बैठकर यह कार्यक्रम देख सकें, इसके लिए सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम को लाइव भी किया गया.
यह भी पढ़ें : पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण, सफाई कर्मचारियों को मिठाई देकर की हौसला अफजाई
इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में जिला स्तरीय सम्मान समारोह में 50 लोगों को चिन्हित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन सभी लोगों को उनके घर ही सम्मान पत्र पहुंचाए गए. वहीं जिला कलेक्टर ने एक दिन पहले ही आदेश निकाल कर 10 साल की उम्र से कम के बच्चे और 65 साल की उम्र सो ज्यादा के लोगों को बांगड़ स्टेडियम में नहीं आने की अपील भी की थी.