मारवाड़ जंक्शन (पाली). देश के बड़े रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी के बाद पश्चिम राजस्थान के बड़े रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं जिले के एक मात्र बड़े रेलवे जंक्शन मारवाड़ जंक्शन पर विशेस सतर्कता बरती जा रही है. इसको लेकर GRP और RPF मारवाड़ जंक्शन पर आने-जाने वाली यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ले रही है.
जीआरपी थानाधिकारी करन सिंह ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश से स्टेशन को अलर्ट किया गया है.आने-जाने वाली गाड़ियों ओर यात्रियों की तलाशी ली जा रही है.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'बाढ़' बहा ले गई सैकड़ों आशियाने
साथ ही यात्रियों को लावारिस वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. जिले के रानी फालना मारवाड़ सहित सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है. विशेष निगरानी दस्तें यहां नजर रख रहे हैं.