पाली. नगर परिषद प्रशासन कि ओर से पाली शहर में पट्टा वितरण व्यवस्था में लगातार गड़बड़ियों से विरोध बढ़ रहा हैं. नगर परिषद के अधिकारियों पर लगातार अपने चहेतों को पट्टे बांटने का आरोप लग रहा हैं. ऐसे में अब इस व्यवस्था से नगर परिषद के खुद पार्षद भी परेशान हो चुके हैं. शुक्रवार को नगर परिषद पार्षद ही धरने पर बैठ गए.
शुक्रवार को पाली के पार्षद किशोर सोमनानी नगर परिषद आयुक्त के कक्ष के आगे धरने पर बैठ गए. सोमनानी के साथ कि कई ओर लोग भी धरने पर बैठे. सोमनानी ने बताया परिषद के अधिकारी आम जनता को पट्टों के लिए बार बार नगर परिषद के चक्कर कटवा रहे हैं. वहीं अपने चहेतों को आसानी से पट्टे जारी कर रहे हैं.
इधर नगर परिषद आयुक्त ने इस मामले को पूरी तरह से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पाली में नगर परिषद में पट्टा वितरण सहित सभी कार्य चल रहे हैं. नगर परिषद में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही हैं.