पाली. शहर के मुख्य बाजार में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला जिसमें 5 महिलाएं घायल हो गईं वहीं एक महिला के हाथ में छह महीने का बच्चा भी था, जो उसके हाथ से छूटकर नीचे गिर गया. गनीमत यह रही की बच्चा जब हाथ से छूटा तो वह एक महिला के ऊपर जा गिरा.
बता दें कि बुधवार दोपहर को शहर में सैन समाज की शोभा यात्रा निकल रही थी. इस दौरान बाजार की सड़कों पर आवारा पशु घूम रहे थे. जो अचानक से शोभायात्रा को देख भड़क गए और वे बाजार की तरफ भागने लगे. ऐसे में बाजार में खरीदारी कर सड़क से गुजर रही पांच महिलाओं को सांड ने चपेट में ले लिया. सांड ने महिलाओं को इतनी जोर से टक्कर मारी की पांचों महिलाएं एक दूसरे के ऊपर गिर गई.
यह पूरी घटना बाजार की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो के सामने आने के बाद में नगर परिषद की पोल खुल गई. वहीं बाजार के व्यापारी भी इस घटना को लेकर परिषद के अधिकारियों पर रोष जताने लगे. हालांकि घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है अगर प्रशासन इस तरह की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगा तो बड़ा हादसा भी हो सकता है. शहर के लोगों ने बताया पहले भी आवारा पशुओं की समस्या से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.