ETV Bharat / state

पाली के गोडवाड़ में बारिश का दौर जारी, मिठड़ी और केसूली बांध ओवरफ्लो

पाली के बाली में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते गोडवाड़ क्षेत्र के एक के बाद एक बांध छलकते जा रहे हैं. लाटाड़ा, रणकपुर और नलवाणिया बांध के बाद शनिवार को मिठड़ी और केसूली बांध भी छलक गया, जिससे क्षेत्र पर मंडरा रहा अकाल का साया दूर हो गया है.

गोडवाड़ में बारिश का दौर जारी, मिठड़ी और केसूली बांध ओवरफ्लो
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:34 PM IST

बाली (पाली). जल संसाधन विभाग, बाली के एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार क्षेत्र के सबसे बड़े बांध मिठड़ी की कुल भराव क्षमता 25 फीट हैं. लेकिन इसमें 308 एमसीएफटी पानी समाता है. यह बांध सवेरे 7 बजे ओवरफ्लो हो गया. बांध पर 0.10 फीट चादर चल रही है. इससे पहले शुक्रवार शाम 5.30 बजे 11 फीट भराव क्षमता वाला केसूली बांध भी ओवरफ्लो हो गया. इसमें 85.63 एमसीएफटी पानी समाता है. इस बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही है. शाम 4 बजे कोलर ग्राम पंचायत का बांध भी ओवरफ्लोर हो गया. लेकिन इसकी ओवरफ्लो दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे दुरस्त न करने पर बांध खाली होने की आशंका हैं.

गोडवाड़ में बारिश का दौर जारी

इसके अलावा क्षेत्र के कई तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे नदियां पूरजोर बह रही हैं. सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर कुल 94 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 101 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं, मिठड़ी बांध पर 92 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 72 मिमी, रणकपुर बांध पर 132 मिमी, काणा बांध पर 120 मिमी, मुठाणा बांध पर 100 मिमी, कोट बांध पर 120 मिमी और फुटिया बांध पर 105 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लगातार बारिश से दांतीवाड़ा बांध में 12.50 फीट, काणा बांध में 5.80 फीट, मुठाणा बांध में 9 फीट, घोड़ाधड़ा बांध में 6.40 फीट, कोट बांध में 6.56 फीट, सेवाड़ी बांध में 8.53 फीट, पीपला बांध में 9.18 फीट, शिवनाथ सागर बांध में 24 फीट, फुटिया बांध में 3.61 फीट, राजपुरा बांध में 16.10 फीट, जूणा-मालारी बांध में 16 फीट, हरिओम सागर बांध में 3.50 फीट और धणी बांध में 4.92 फीट जलस्तर हो चुका हैं.

यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

ओवरफ्लो हो चुके रणकपुर बांध पर 0.30 फीट व लाटाड़ा बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही है. बारिश के चलते इन बांधों का जलस्तर और बढ़ चुका है. हालांकि सेली की नाल बांध में अब तक भी सतही पानी की ही आवक ही हुई है. इस बांध में गेज पर पानी नही चढ़ पाया है. इस साल अब तक रणकपुर बांध पर सर्वाधिक 766 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. देसूरी तहसील मुख्यालय पर 576 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 418 मिमी मिठड़ी बांध पर 542 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 348 मिमी, काणा बांध पर 399 मिमी, मुठाणा बांध पर 396 मिमी, कोट बांध पर 489 मिमी और फुटिया बांध पर 284 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

भारी बरसात से रास्ते बाधित
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रास्ते बाधित हो गए हैं. देसूरी पुलिस ने देवली पाबूजी में जल जमाव,केसूली बांध,जीवन्द कलां तालाब ओवरफ्लो होने व सोमेसर अंडरब्रिज में जलभराव को देखते हुए देसूरी वाया नाड़ोल, सोमेसर से पाली जाने वाला मेगा हाइवे को देसूरी से सादड़ी की तरफ डायवर्ट कर दिया है. इस मार्ग से हजारों की तादाद में रामदेवरा जातरू गुजर रहे थे. इधर, भादरास में रात को पीपल का पेड़ धराशयी होने से सादड़ी-भादरास-लुणावा सड़क मार्ग बाधित हो गया था. पेड़ को हटाने के बाद अब रास्ता सुचारू हो गया है.

बाली (पाली). जल संसाधन विभाग, बाली के एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार क्षेत्र के सबसे बड़े बांध मिठड़ी की कुल भराव क्षमता 25 फीट हैं. लेकिन इसमें 308 एमसीएफटी पानी समाता है. यह बांध सवेरे 7 बजे ओवरफ्लो हो गया. बांध पर 0.10 फीट चादर चल रही है. इससे पहले शुक्रवार शाम 5.30 बजे 11 फीट भराव क्षमता वाला केसूली बांध भी ओवरफ्लो हो गया. इसमें 85.63 एमसीएफटी पानी समाता है. इस बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही है. शाम 4 बजे कोलर ग्राम पंचायत का बांध भी ओवरफ्लोर हो गया. लेकिन इसकी ओवरफ्लो दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे दुरस्त न करने पर बांध खाली होने की आशंका हैं.

गोडवाड़ में बारिश का दौर जारी

इसके अलावा क्षेत्र के कई तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं, जिससे नदियां पूरजोर बह रही हैं. सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर कुल 94 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 101 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं, मिठड़ी बांध पर 92 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 72 मिमी, रणकपुर बांध पर 132 मिमी, काणा बांध पर 120 मिमी, मुठाणा बांध पर 100 मिमी, कोट बांध पर 120 मिमी और फुटिया बांध पर 105 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लगातार बारिश से दांतीवाड़ा बांध में 12.50 फीट, काणा बांध में 5.80 फीट, मुठाणा बांध में 9 फीट, घोड़ाधड़ा बांध में 6.40 फीट, कोट बांध में 6.56 फीट, सेवाड़ी बांध में 8.53 फीट, पीपला बांध में 9.18 फीट, शिवनाथ सागर बांध में 24 फीट, फुटिया बांध में 3.61 फीट, राजपुरा बांध में 16.10 फीट, जूणा-मालारी बांध में 16 फीट, हरिओम सागर बांध में 3.50 फीट और धणी बांध में 4.92 फीट जलस्तर हो चुका हैं.

यह भी पढ़ेंः तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू

ओवरफ्लो हो चुके रणकपुर बांध पर 0.30 फीट व लाटाड़ा बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही है. बारिश के चलते इन बांधों का जलस्तर और बढ़ चुका है. हालांकि सेली की नाल बांध में अब तक भी सतही पानी की ही आवक ही हुई है. इस बांध में गेज पर पानी नही चढ़ पाया है. इस साल अब तक रणकपुर बांध पर सर्वाधिक 766 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है. देसूरी तहसील मुख्यालय पर 576 मिमी और बाली तहसील मुख्यालय पर 418 मिमी मिठड़ी बांध पर 542 मिमी, दांतीवाड़ा बांध पर 348 मिमी, काणा बांध पर 399 मिमी, मुठाणा बांध पर 396 मिमी, कोट बांध पर 489 मिमी और फुटिया बांध पर 284 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश से अब तक 35 की मौत, कई जिलों में बाढ़ के हालात

भारी बरसात से रास्ते बाधित
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रास्ते बाधित हो गए हैं. देसूरी पुलिस ने देवली पाबूजी में जल जमाव,केसूली बांध,जीवन्द कलां तालाब ओवरफ्लो होने व सोमेसर अंडरब्रिज में जलभराव को देखते हुए देसूरी वाया नाड़ोल, सोमेसर से पाली जाने वाला मेगा हाइवे को देसूरी से सादड़ी की तरफ डायवर्ट कर दिया है. इस मार्ग से हजारों की तादाद में रामदेवरा जातरू गुजर रहे थे. इधर, भादरास में रात को पीपल का पेड़ धराशयी होने से सादड़ी-भादरास-लुणावा सड़क मार्ग बाधित हो गया था. पेड़ को हटाने के बाद अब रास्ता सुचारू हो गया है.

Intro:बाली(पाली). पिछले तीन दिन से लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते गोडवाड़ क्षेत्र के एक के बाद एक बांध छलकते जा रहे हैं. लाटाड़ा,रणकपुर व नलवाणिया बांध के बाद शनिवार को मिठड़ी व केसूली बांध भी छलक गया. जिससे क्षेत्र पर मंडरा रहा अकाल का साया दूर हो गया हैं.
Body:जलसंसाधन विभाग,बाली के एईएन ताराराम गहलोत के अनुसार क्षेत्र का सबसे बड़े बांध मिठड़ी की कुल भराव क्षमता 25 फीट हैं. लेकिन इसमें 308 एमसीएफटी पानी समाता हैं. यह बांध सवेरे 7 बजे ओवरफ्लो हो गया. बांध पर 0.10 फीट चादर चल रही हैं. इससे पूर्व शुक्रवार सांय 5.30 बजे 11 फीट भराव क्षमता वाला केसूली बांध भी ओवरफ्लो हो गया. इसमें 85.63 एमसीएफटी पानी समाता हैं. इस बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही हैं. सांय 4 बजे कोलर ग्राम पंचायत का बांध भी ओवरफ्लो हो गया. लेकिन इसकी ओवरफ्लो दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसे दुरस्त न करने पर बांध खाली होने की आशंका हैं. इसके अलावा क्षेत्र के कई तालाब ओवरफ्लो हो गए हैं. जिससे नदियां पूरजोर बह रही हैं.

सुबह 8 बजे तक देसूरी तहसील मुख्यालय पर कुल 94 मिमी व बाली तहसील मुख्यालय पर 101 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं. वहीं, मिठड़ी बांध पर 92 मिमी,दांतीवाड़ा बांध पर 72 मिमी, रणकपुर बांध पर 132 मिमी,काणा बांध पर 120 मिमी,मुठाणा बांध पर 100 मिमी,कोट बांध पर 120 मिमी व फुटिया बांध पर 105 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं.
लगातार बारिश से दांतीवाड़ा बांध में 12.50 फीट,काणा बांध में 5.80 फीट,मुठाणा बांध में 9 फीट,घोड़ाधड़ा बांध में 6.40 फीट,कोट बांध में 6.56 फीट,सेवाड़ी बांध में 8.53 फीट,पीपला बांध में 9.18 फीट,शिवनाथ सागर बांध में 24 फीट,फुटिया बांध में 3.61 फीट,राजपुरा बांध में 16.10 फीट,जूणा-मालारी बांध में 16 फीट,हरिओम सागर बांध में 3.50 फीट व धणी बांध में 4.92 फीट जलस्तर हो चुका हैं. ओवरफ्लो हो चुके रणकपुर बांध पर 0.30 फीट व लाटाड़ा बांध पर 0.25 फीट चादर चल रही हैं। बारिश के चलते इन बांधों का जलस्तर ओर बढ़ चुका हैं. हालांकि सेली की नाल बांध में अब तक भी सतही पानी की ही आवक ही हुई हैं। इस बांध में गेज पर पानी नही चढ़ पाया हैं.
इस वर्ष अब तक रणकपुर बांध पर सर्वाधिक 766 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. देसूरी तहसील मुख्यालय पर 576 मिमी व बाली तहसील मुख्यालय पर 418 मिमी मिठड़ी बांध पर 542 मिमी,दांतीवाड़ा बांध पर 348 मिमी, काणा बांध पर 399 मिमी,मुठाणा बांध पर 396 मिमी,कोट बांध पर 489 मिमी व फुटिया बांध पर 284 मिमी बारिश दर्ज की गई हैं.

'Conclusion:भारी बरसात से रास्ते बाधित'
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से रास्ते बाधित हो गए हैं. देसूरी पुलिस ने देवली पाबूजी में जल जमाव,केसूली बांध,जीवन्द कलां तालाब ओवरफ्लो होने व सोमेसर अंडरब्रिज में जलभराव को देखते हुए देसूरी वाया नाड़ोल,सोमेसर से पाली जाने वाला मेगा हाइवे को देसूरी से सादड़ी की तरफ डायवर्ट कर दिया हैं. इस मार्ग से हजारों की तादाद में रामदेवरा जातरू गुजर रहे थे. इधर,भादरास में रात को पीपल का पेड़ धराशयी होने से सादड़ी-भादरास- लुणावा सड़क मार्ग बाधित हो गया था. पेड़ को हटाने के बाद अब रास्ता सुचारू हो गया हैं.
--------
(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.