पाली. मेलावास गांव में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आईआरएस अधिकारी घनश्याम सोनी के नेतृत्व में नदियों को बचाने के लिए छेड़े गए अभियान का असर सोजत में नजर आ रहा है. वहीं, इस अभियान के बाद खनन विभाग लगातार बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. असर यह हुआ है कि बजरी माफिया ने इससे नाराज होकर इस अभियान से जुड़े एक युवक पर कातिलाना हमला कर दिया.
पढ़ेंः कोटा ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, इनामी हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार
इस हमले में बजरी माफिया से जुड़े लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसका एक पैर टूट गया. युवक को सोजत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस को दिए बयानों में युवक ने बताया कि बजरी माफिया ने उसका रास्ता रोक पहले तो इस मारपीट को घटनाक्रम का रूप देने के लिए उसे शराब पिलाने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद सरियों से हमला करते हुए युवक के पैर तोड़ दिए. इस घटनाक्रम के बाद पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
सोजत रोड पुलिस के अनुसार क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमियों की शिकायत पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इस पर्यावरण प्रेमियों के समूह में क्षेत्र का श्याम लाल सेन भी शामिल है. पिछले कई दिनों से मेलावास की नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर कार्रवाई जारी है. 1 सप्ताह में 6 से अधिक ट्रैक्टर जेसीबी जब तक किए गए हैं. रविवार देर रात को श्याम लाल सेन अपने घर जा रहा था.
पढ़ेंः धौलपुर: धर्मकांटे पर गमछे से लटका मिला युवक का शव, 20 दिन पहले ही शुरू की थी नौकरी
इस दौरान गुडा गिरी मार्ग पर मेलावास निवासी महेंद्र सिंह, भैरू सिंह, चंदन सिंह व शक्ति सिंह सहित तीन चार लोगों ने उसका रास्ता रोक उस पर सरियों व पाइप से हमला कर दिया. जिससे उसके शरीर पर काफी चोटें आई है. और उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. इस हमले को घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने श्यामलाल को शराब पिलाने की भी कोशिश की. श्यामलाल का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं उसके बयान पर सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.