पाली. बड़े वाहनों की चोरी के मामले में रास पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है. रास थाना पुलिस की ओर से इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में इस गिरोह के सदस्यों ने जिले में सात वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की ओर से इस गिरोह के सदस्यों के बारे में अन्य जिलों में भी हुई वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
रास पुलिस के अनुसार क्षेत्र में हो रही बड़े वाहनों की चोरी के मामले में पुलिस की ओर से इस गिरोह के सदस्यों में नागौर के टकीपूरा निवासी अशोक नायक पुत्र गाइडराम, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा निवासी गुलाब नायक पुत्र सोहन नायक, कोटा निवासी रईस मोहम्मद उर्फ मीनू पुत्र मोहम्मद रफीक और कोटा के रामगंजमंडी निवासी नासिर पुत्र लाल मोहम्मद पठान को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: ससुराल गए व्यक्ति का मिला शव...पत्नी, सास और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया है, इस गिरोह में अशोक नायक और गुलाब नायक पेशे से ड्राइवर हैं. दोनों काफी समय से ट्रकों पर ड्राइवरी का काम कर रहे थे. ड्राइवरी में पैसा कम होने दोनों ने खुद के ट्रक होने का सपना देखना शुरू कर दिया. इसके चलते शॉर्टकट अपनाते हुए उन्होंने क्षेत्र में बड़े वाहनों को चोरी करने का रास्ता ढूंढ लिया. इन दोनों द्वारा चोरी किए गए बड़े वाहनों को कोटा निवासी रईस मोहम्मद द्वारा खरीदे जाते थे.