ETV Bharat / state

पाली: दो टैंकरों के बीच फंसी पिकअप, 5 लोग घायल - पाली में सड़क हादसा

पाली के सोजत में ओवरटेक करने के चक्कर में मेहंदी के बोरों से भरी एक पिकअप दो टैंकरों के बीच में आ गई. जिससे पिकअप सवार 4 लोग और टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Sojat road accident news, पाली न्यूज
सोजत में सड़क हादसे में 5 लोग घायल
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:16 AM IST

सोजत (पाली). जिले के सोजत के नेशनल हाइवे 162 मोड्ड भट्ठा सरहद में दो गैस टैंकरों की भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच में एक पिकअप आ गई. जिससे पिकअप सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोजत में सड़क हादसे में 5 लोग घायल

जानकारी के अनुसार सोजत के मोड्ड भट्टा सरहद में मेहन्दी के बोरे से भरी दो टैंकरों के बीच हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आगे चल रहे गैस के टैंकर के बीच पिकअप फंस गई. पिकअप में सवार चार लोग गम्भीर घायल हो गए. वही टैंकर चालक भी घायल हो गया. घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद पुलिस देरी से पहुंची. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हाईवे से हटा हाईवे सुचारू करवाया गया.

पढ़ें- जोधपुर: घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाने की हिदायत, कुछ व्यापारियों ने जताया विरोध

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप टेंकर को ओवरटेक के चक्कर में दो टेंकरो के बीच फंस गई. जिससे पिकअप चकनाचूर हो गई. पिकअप में सवार चालक चंडावल निवासी महेन्द्र माली व तीन मजदूर अशोक, विजेन्द्र, इंसाफ गम्भीर घायल हो गए. जिनको मौकै पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां गम्भीर घायल इंसाफ को जौधपुर रैफर किया गया है. बाकी घायलों का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है.

सोजत (पाली). जिले के सोजत के नेशनल हाइवे 162 मोड्ड भट्ठा सरहद में दो गैस टैंकरों की भिड़ंत हो गई. दोनों के बीच में एक पिकअप आ गई. जिससे पिकअप सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सोजत के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोजत में सड़क हादसे में 5 लोग घायल

जानकारी के अनुसार सोजत के मोड्ड भट्टा सरहद में मेहन्दी के बोरे से भरी दो टैंकरों के बीच हादसे का शिकार हो गई. हादसे में आगे चल रहे गैस के टैंकर के बीच पिकअप फंस गई. पिकअप में सवार चार लोग गम्भीर घायल हो गए. वही टैंकर चालक भी घायल हो गया. घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद पुलिस देरी से पहुंची. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हाईवे से हटा हाईवे सुचारू करवाया गया.

पढ़ें- जोधपुर: घंटाघर के पास अतिक्रमण हटाने की हिदायत, कुछ व्यापारियों ने जताया विरोध

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप टेंकर को ओवरटेक के चक्कर में दो टेंकरो के बीच फंस गई. जिससे पिकअप चकनाचूर हो गई. पिकअप में सवार चालक चंडावल निवासी महेन्द्र माली व तीन मजदूर अशोक, विजेन्द्र, इंसाफ गम्भीर घायल हो गए. जिनको मौकै पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां गम्भीर घायल इंसाफ को जौधपुर रैफर किया गया है. बाकी घायलों का सोजत अस्पताल में उपचार जारी है.

Intro:सोजत के नैशनल हाइवे 162 मोड्ड भट्टा सरहद मे टेंकर ने मारी पिकअप को टक्कर दो टैंकरों के बीच फसी पिकअप 5 लोग हुए गम्भीर घायल घायलो को सोजत राजकिय अस्पताल में कराया भर्ती ।Body:सोजत (पाली)

सोजत के NH 162 मोङ भट्टा श्ररहद मे दो गैस टेंकरो की भीङन्त में फसी पिकअप जीप हादसे में पांच लोग हुए गम्भीर घायल।
जानकारी के अनुसार सोजत के मोड्ड भट्टा सरहद मे मेहन्दी के बोरे से भरी पिकअप को गैस से भरे टेंकर ने टक्कर मार दी हादसे मे आगे चल रहे गैस के टैंकर के बीच पिकअप फस्स गई पिकअप मे सवार चार लोग गम्भीर घायल हो गए वही टैंकर चालक भी घायल हो गया घायलो को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया वही हादसे के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई वही घटना के बाद पुलिस देरी से पहुची हाईवे पर दोनो तरफ वाहनो की कतार लग गई पुलिस ने कङी मशक्कत से श्रतिगस्त वाहनो को क्रेन की सहायता से हाईवे से हटा हाईवे सुचारू करवाया ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप टेंकर को ओवरटेक के चक्कर में दो टेंकरो के बिच फस गई व पिकअप चकनाचूर हो गई पिकअप मे सवार चालक चंडावल निवासी महेन्द्र माली व तीन मजदूर अशोक, विजेन्द्र, इंसाफ गम्भीर घायल हो गए जिनको मौकै पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया जहा गम्भीर घायल इंसाफ को जौधपुर रैफर किया गया है बाकी घायलो का सोजत अस्पताल मे उपचार जारी है ।

मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.