पाली. लंबे समय के इंतजार के बाद गुरुवार शाम कोरोना वैक्सीन पाली पहुंच गई. पुलिस दल के साथ कोविशिल्ड की 17180 डोज जयपुर से पाली के चिकित्सा भवन में पहुंचाई गई. इस दौरान कोविशिल्ड लेकर आए कर्मचारियों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी मिर्धा ने स्वागत किया.
पढे़ं: धौलपुर में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत के बाद किया गया पूजन
वैक्सीन लेने के लिए रायपुर बीसीएमएचओ डॉक्टर सुरेश यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिक्षक जोगिंदर पाल सिंह और वैक्सीन वाहन चालक बाबूलाल के साथ ही सशस्त्र पुलिस के 2 जवान जयपुर के सिटी कॉलोनी स्थित राज्य स्तरीय कोल्ड चेन पॉइंट पर गए थे. फ्रीज़र गाड़ी में विशेष बॉक्स में 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच पूरे एहतियात के साथ इस डोज को पाली जिले के वैक्सीन स्टोर में लाया गया. जिला वैक्सीन स्टोर पर अब हर समय पुलिस का पहरा रहेगा.
पढे़ं: कोरोना का टीका लेकर झालावाड़ पहुंची 'वैक्सीन वैन', की गई विधिवत पूजा-अर्चना
बता दें कि वैक्सीन रखने के लिए पिछले दिनों जयपुर से विशेष फ्रीज पाली मंगवाए गए थे. इसकी भंडारण क्षमता 30 हजार से अधिक डोज की है. शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बांगड़ अस्पताल, सोजत के उप जिला अस्पताल में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. पहले दिन यहां 100-100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी.