ETV Bharat / state

अरे गजब! तंग गलियों में लगी आग पर होगा आसानी से काबू, दमकल बेड़े को मिली FIRE BALL - दमकल विभाग पाली

पाली शहर की तंग गलियों में अब आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा. दरअसल, नगर परिषद में दमकल बेड़े को अब आधुनिक तकनीक की फायर बॉल मिली है. यह फायर बोल किसी भी परिश्थिति में लगी आग पर तुरन्त काबू पा लेगी.

pali news, rajastha news, fire department pali
दमकल बेड़े को मिली फायर बॉल
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:13 PM IST

पाली. शहर की तंग गलियों में अब लगने वाली आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा. नगर परिषद में दमकल बेड़े को अब आधुनिक तकनीक की फायर बॉल मिली है.

दमकल बेड़े को मिली फायर बॉल

दरअसल, यह फायर बोल किसी भी परिश्थिति में लगी आग पर तुरन्त काबू पा लेगी. नगर परिषद बेड़े को पहले लॉट में 40 फायर बॉल मिली है. अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर बेड़े में ओर भी फायर बॉल मिलेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस फायर बॉल से पाली की बस्तियों में लगी आग पर काबू पा सकेंगे. पाली में उपलब्ध दमकल पाली के कई बस्तियों की भीतरी गलियों नहीं पहुंच पाती हैं. इस कारण के घण्टों तक आग पर काबू नही पाया जा सकता है. ऐसे कई घटना हो चुकी है, जिसमें पाली की तंग गलियों दमकल नहीं पहुंचने पर आग से लोगों का खासा नुकसान हो चुका है.

पढ़ेंः अजब-गजब! आए थे ATM लूटने, आग लगी तो फायर ब्रिगेड को किया फोन

बता दें, कि पाली नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि शहर में पुरानी बस्तियों की काफी अधिकता है. जिनकी गलियों में कोई भी वाहन नहीं जा सकता. ऐसे में दमकल विभाग के कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्राथमिक तौर पर यहां पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने पर अग्निशमन अन्य यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती है, लेकिन तंग गलियां होने के कारण वहां पर दमकल कर्मचारियों को पहुंचने में भी खासी दिक्कत आती है.

इन सभी स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद बेड़े में 40 फायर बॉल पहले किस्तों में मिले हैं. यह फायर बॉल 30 बाई 30 के एक हॉल में तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा सकते हैं. इसे आग में फैकते ही 70 डिग्री टेंपरेचर में यह फट जाता है. और इसमें भरा रसायन आग पर तुरंत प्रभाव से काबू पा लेता है.

पाली. शहर की तंग गलियों में अब लगने वाली आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा. नगर परिषद में दमकल बेड़े को अब आधुनिक तकनीक की फायर बॉल मिली है.

दमकल बेड़े को मिली फायर बॉल

दरअसल, यह फायर बोल किसी भी परिश्थिति में लगी आग पर तुरन्त काबू पा लेगी. नगर परिषद बेड़े को पहले लॉट में 40 फायर बॉल मिली है. अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर बेड़े में ओर भी फायर बॉल मिलेंगे. अधिकारियों ने बताया कि इस फायर बॉल से पाली की बस्तियों में लगी आग पर काबू पा सकेंगे. पाली में उपलब्ध दमकल पाली के कई बस्तियों की भीतरी गलियों नहीं पहुंच पाती हैं. इस कारण के घण्टों तक आग पर काबू नही पाया जा सकता है. ऐसे कई घटना हो चुकी है, जिसमें पाली की तंग गलियों दमकल नहीं पहुंचने पर आग से लोगों का खासा नुकसान हो चुका है.

पढ़ेंः अजब-गजब! आए थे ATM लूटने, आग लगी तो फायर ब्रिगेड को किया फोन

बता दें, कि पाली नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि शहर में पुरानी बस्तियों की काफी अधिकता है. जिनकी गलियों में कोई भी वाहन नहीं जा सकता. ऐसे में दमकल विभाग के कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्राथमिक तौर पर यहां पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने पर अग्निशमन अन्य यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती है, लेकिन तंग गलियां होने के कारण वहां पर दमकल कर्मचारियों को पहुंचने में भी खासी दिक्कत आती है.

इन सभी स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद बेड़े में 40 फायर बॉल पहले किस्तों में मिले हैं. यह फायर बॉल 30 बाई 30 के एक हॉल में तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा सकते हैं. इसे आग में फैकते ही 70 डिग्री टेंपरेचर में यह फट जाता है. और इसमें भरा रसायन आग पर तुरंत प्रभाव से काबू पा लेता है.

Intro:पाली. पाली शहर की तंग गलियों में अब लगने वाली आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेंगे। नगर परिषद में दमकल बेड़े को अब आधुनिक तकनीक की फायर बॉल मिली है। यह फायर बोल किसी भी परिश्थिति में लगी आग पर तुरन्त काबू पा लेगी। नगर परिषद बेड़े को पहले लॉट में 40 फायर बॉल मिली है। अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर बेड़े में ओर भी फायर बॉल मिलेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस फायर बॉल से पाली की बस्तियों में लगी आग पर काबू पा सकेंगे। पाली में उपलब्ध दमकल पाली के कई बस्तियों की भीतरी गलियों नही पहुंच पाती हैं। इस कारण के घण्टों तक आग पर काबू नही पाया जा सकता है। ऐसे कई घटना हो चुकी है जिसमे पाली की तंग गलियों दमकल नही पहुंचने पर आग से लोगों का खास नुकसान हो चुका है।


Body:पाली नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि पाली में पुरानी बस्तियों की काफी अधिकता है। जिनकी जिन की गलियों में कोई भी वाहन नहीं जा सकता पगडंडी वाले इन गलियों में जब कभी आग लगती है तो दमकल विभाग के कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्राथमिक तौर पर यहां पर दमकल वाहन नहीं पहुंचने पर अग्निशमन अन्य यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती है। लेकिन तंग गलियां होने के कारण वहां पर दमकल कर्मचारियों को पहुंचने में भी खासी दिक्कत आती है। इन सभी स्थिति से निपटने के लिए नगर परिषद बेड़े में 40 फायर बॉल पहले किस्तों में मिले हैं। यह फायर बॉल 30 बाई 30 के एक हॉल में तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा सकते हैं। इसे आग में फैकते ही 70 डिग्री टेंपरेचर में यह फट जाता है। और इसमें भरा रसायन आग पर तुरंत प्रभाव से काबू पा लेता है। गहलोत का कहना है कि एक बॉल को आसानी से आग वाले स्थान तक पहुंचाया जा सकता है। इससे नगर परिषद बड़े को खासी राहत मिलेगी और पाली की जनता को भी इससे काफी फायदा होगा।

- समाचार में नगर परिषद के सहायक अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत की बाइट है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.