पाली. जिले में शुक्रवार देर शाम को हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. हाईवे पर दो ट्रोला और कार आपस में टकरा गए. इस हादसे के बाद तीनों गाड़ियों में आग लग गई और देखते ही देखते भयानक आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. किसी के हताहत होने को लेकर अभी सूचना नहीं मिली है.
घायलों को अस्पताल भेजा : हादसे की सूचना नगर परिषद पाली और सुमेरपुर पहुंचाई गई. इसके बाद वहां से आई दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद सांडेराव थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर सांडेराव के नजदीक यह हादसा हुआ था. इस हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस की मदद से सुमेरपुर अस्पताल भेजा गया है. वहीं स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक ने भी मौके का जाकर जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें. Fire in Car : धू-धू कर जलने लगी पुलिस चौकी में खड़ी कार, जलकर हुई राख
सिंदरू गांव के पास हुआ हादसाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को सांडेराव के नजदीक सिंदरू गांव के नजदीक हाईवे पर यह हादसा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और राहत कार्य शुरू किया गया. इस हादसे के कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति बनी रही. फिलहाल स्थानीय प्रशासन से हताहत लोगों के बारे में सूचना नहीं मिल सकी है.