ETV Bharat / state

पाली: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

पाली के जैतारण में ट्रैक्टर के पलटने से एक किसान की मौत हो गई. घटना जिले के रास थाना क्षेत्र की है. मृतक किसान किसी काम से ट्रैक्टर में बैठ कर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया. जिसके चलते किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

rajasthan news,  farmer dies in pali,  farmer dies due to tractor overturning,  tractor overturning in pali
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:13 PM IST

जैतारण (पाली). ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक किसान की मौत हो गई है. घटना पाली जिले के रास थाना क्षेत्र की है. ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से मौत की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना के बाद रास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक किसान के शव को रास राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

घटना रास थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान किसी काम से ट्रैक्टर में बैठ कर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया. जिसके चलते किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक इस हादसे में सुरक्षित है. मृतक किसान के छोटे भाई राजूराम माली ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर अचानक चलते-चलते कैसे पलट गया.

पढ़ें: नागौरः डंपर-ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जलने से चार की मौत

मृतक किसान का नाम भूंडाराम माली था. जो 24 साल का था. मृतक किसान का एक साल का बेटा भी है. पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किसान का शव ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

डंपर और ट्रोले की टक्कर में 4 जिंदा जले

नागौर जिले में लाडनूं-डीडवाना के बीच बाकलिया गांव के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग लगने से चार लोग जिंदा ही जल गए. जलने से दो लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

जैतारण (पाली). ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक किसान की मौत हो गई है. घटना पाली जिले के रास थाना क्षेत्र की है. ट्रैक्टर के नीचे दबने की वजह से मौत की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना के बाद रास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक किसान के शव को रास राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

घटना रास थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान किसी काम से ट्रैक्टर में बैठ कर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और पलट गया. जिसके चलते किसान ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक इस हादसे में सुरक्षित है. मृतक किसान के छोटे भाई राजूराम माली ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ट्रैक्टर अचानक चलते-चलते कैसे पलट गया.

पढ़ें: नागौरः डंपर-ट्रेलर में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जलने से चार की मौत

मृतक किसान का नाम भूंडाराम माली था. जो 24 साल का था. मृतक किसान का एक साल का बेटा भी है. पुलिस को जब घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किसान का शव ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

डंपर और ट्रोले की टक्कर में 4 जिंदा जले

नागौर जिले में लाडनूं-डीडवाना के बीच बाकलिया गांव के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग लगने से चार लोग जिंदा ही जल गए. जलने से दो लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.