ETV Bharat / state

पाली: करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत - Farmer's death due to electric shock

पाली जिले में देर रात करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. किसान को मोटर चालू करते वक्त करंट लग गया था. जिसके बाद उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. मृतक किसान के पांच बेटे और एक बेटी है. जिनके लिए आर्थिक मदद की मांग की जा रही है.

scorched farmer dies during treatment, pali news
करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:51 PM IST

जैतारण (पाली). करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना पाली जिले के रास थाना क्षेत्र की है. जहां एक किसान खेत में कुएं की मोटर चालू कर रहा था, इस दौरान उसे करंट लग गया. करंट लगने से किसान बुरी तरह से झुलस गया था. किसान को ब्यावर के राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: कोटा: हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

बाबरा चौकी प्रभारी एएसआई भागचंद शर्मा ने बताया कि बाबरा निवासी माणकराम देवासी (45) गुरुवार शाम को अपने खेतों में पानी देने के लिए गया था. खेत में मोटर चालू करने के लिए माणकराम तार जोड़ रहा था. तभी उसको करंट लग गया. खेत में काम कर रहे परिजनों को जब करंट लगने के बारे में पता चला तो उसे ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां देर रात किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई.

मृतक किसान के पांच बेटे और एक बेटी है. परिवार की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है. भाजपा मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोपालपुरा ने कहा कि मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए. जिसकी मांग उन्होंने उच्च अधिकारियों से की है.

करंट लगने पर क्या करें

  • घायल को किसी लकड़ी या प्लास्टिक के डंडे से ही बिजली के तार से दूर करें.
  • तुरंत मेन स्विच ऑफ करें
  • करंट लगने के तुरंत बाद घायल को खुले में लिटा दें.
  • घायल को तुरंत खाने पीने की कोई चीज ना दें.
  • अगर घायल को सांस लेने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसको मुंह से सांस दें.

जैतारण (पाली). करंट लगने से झुलसे किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना पाली जिले के रास थाना क्षेत्र की है. जहां एक किसान खेत में कुएं की मोटर चालू कर रहा था, इस दौरान उसे करंट लग गया. करंट लगने से किसान बुरी तरह से झुलस गया था. किसान को ब्यावर के राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें: कोटा: हनी ट्रैप मामले में फरार चल रही महिला गिरफ्तार

बाबरा चौकी प्रभारी एएसआई भागचंद शर्मा ने बताया कि बाबरा निवासी माणकराम देवासी (45) गुरुवार शाम को अपने खेतों में पानी देने के लिए गया था. खेत में मोटर चालू करने के लिए माणकराम तार जोड़ रहा था. तभी उसको करंट लग गया. खेत में काम कर रहे परिजनों को जब करंट लगने के बारे में पता चला तो उसे ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां देर रात किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई.

मृतक किसान के पांच बेटे और एक बेटी है. परिवार की आर्थिक हालात भी ठीक नहीं है. भाजपा मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोपालपुरा ने कहा कि मृतक किसान के परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए. जिसकी मांग उन्होंने उच्च अधिकारियों से की है.

करंट लगने पर क्या करें

  • घायल को किसी लकड़ी या प्लास्टिक के डंडे से ही बिजली के तार से दूर करें.
  • तुरंत मेन स्विच ऑफ करें
  • करंट लगने के तुरंत बाद घायल को खुले में लिटा दें.
  • घायल को तुरंत खाने पीने की कोई चीज ना दें.
  • अगर घायल को सांस लेने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसको मुंह से सांस दें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.