ETV Bharat / state

पालीः अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, कच्ची शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट

पाली जिले में हो रहे अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी ने अभियान छेड़ दिया है. आबकारी दल के वहां पहुंचने पर भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. जिन्हें आबकारी विभाग ने जब्त किया है.

पाली में अवैध शराब निर्माण, Illegal liquor manufacturing in Pali
कच्ची शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:13 PM IST

पाली. पाली जिले में हो रहे अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी ने अभियान छेड़ दिया है. रविवार को आबकारी की ओर से पाली शहर के सांसी बस्ती में कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब के प्लांट को ध्वस्त किया है. आबकारी दल की ओर से पहुंचने पर वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. जिन्हें आबकारी विभाग ने जब्त किया है.

पढ़ेंः राजसमंद निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 18 सीटों पर सिमटी भाजपा

आबकारी दल ने सांसी बस्ती के अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में अवश्य बरामद किया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में कैलाश प्रजापति सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक पाली बाबूराम जाखड़ की ओर से सांसी बस्ती पाली में हथकढ़ शराब बनाने की 2 चालू भट्टियों सहित करीब 9 लीटर शराब, 2 लीटर वॉश जब्त कर करीब 400 लीटर वॉश नष्ट की गई.

पढ़ेंः सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

इसी प्रकार शुष्क दिवस पर अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सहित देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की गई. आबकारी निरीक्षक बाली की ओर से 58 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई. प्रहराधिकारी सोजत सुरेंद्र सिंह और प्रहराधिकारी जैतारण भगा राम की ओर से भी हथकढ़ शराब बनाने की 2 चालू भट्टियों सहित करीब 5 लीटर शराब, 3 लीटर वॉश जब्त कर करीब 100 लीटर वॉश नष्ट की गई. प्रहराधिकारी बाली ग्राम सैंदला से 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई.

पाली. पाली जिले में हो रहे अवैध शराब निर्माण के खिलाफ आबकारी ने अभियान छेड़ दिया है. रविवार को आबकारी की ओर से पाली शहर के सांसी बस्ती में कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब के प्लांट को ध्वस्त किया है. आबकारी दल की ओर से पहुंचने पर वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. जिन्हें आबकारी विभाग ने जब्त किया है.

पढ़ेंः राजसमंद निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, 18 सीटों पर सिमटी भाजपा

आबकारी दल ने सांसी बस्ती के अलग-अलग घरों से भारी मात्रा में अवश्य बरामद किया गया है. जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में कैलाश प्रजापति सहायक आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक पाली बाबूराम जाखड़ की ओर से सांसी बस्ती पाली में हथकढ़ शराब बनाने की 2 चालू भट्टियों सहित करीब 9 लीटर शराब, 2 लीटर वॉश जब्त कर करीब 400 लीटर वॉश नष्ट की गई.

पढ़ेंः सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम

इसी प्रकार शुष्क दिवस पर अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाइकिल सहित देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की गई. आबकारी निरीक्षक बाली की ओर से 58 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई. प्रहराधिकारी सोजत सुरेंद्र सिंह और प्रहराधिकारी जैतारण भगा राम की ओर से भी हथकढ़ शराब बनाने की 2 चालू भट्टियों सहित करीब 5 लीटर शराब, 3 लीटर वॉश जब्त कर करीब 100 लीटर वॉश नष्ट की गई. प्रहराधिकारी बाली ग्राम सैंदला से 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.