पाली. शहर के मंडिया रोड स्थित ESI अस्पताल में गुरुवार तड़के चल रही तेज हवाओं के चलते अस्पताल की छत का छज्जा अचानक से नीचे गिर गया. गनीमत रही कि जिस समय छज्जा नीचे गिरा उस समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था. ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी बात यह है कि इसी अस्पताल में पाली शहर का कोविड केयर सेंटर चल रहा है, जहां काफी संख्या में संक्रमित मरीजों को रखा गया है.
पढ़ें- पाली: क्वॉरेंटाइन हुआ दोस्त ही निकला हत्यारा, शराब पार्टी के दौरान झगड़े में कर दी थी दोस्त की हत्या
बताया जा रहा है कि यह अस्पताल 20 साल पुराना है. साल 2000 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका लोकार्पण किया था. इसके बाद से यह अस्पताल चलाया जा रहा था. पिछले दिनों पाली में बढ़ रहे संक्रमण के चलते ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल सही है उन्हें यहां पर रखना शुरू किया गया था. गुरुवार को बदले मौसम के कारण तेज हवाएं चल रही थी जिससे नीचे गिर गया. सबसे बड़ी बात यह है कि 2 वर्ष पूर्व ही करीब 50 लाख रुपए की लागत से इस अस्पताल का नवीनीकरण करवाया गया था.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
पाली शहर के सदर थाना क्षेत्र के भालेलाव मोड़ पर बुधवार को एक अनियंत्रित वाहन ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद मौके से एक गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.