मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन में एक बुजुर्ग को गुरुवार देर रात एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसके बाद बुजुर्ग को फौरन अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन बीच रास्ते में मौत हो गई.
रडावास गांव के रहने वाले बुजुर्ग का नाम उदाराम है और हादसे के वक्त वो कृषि कार्य करने के लिए पैदल खेत की ओर जा रहे थे. हादसे के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद उन्हें निजी वाहन से मारवाड़ जंक्शन अस्पताल लाया गया, यहां से पाली के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें: पाली में चोरों ने 4 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण और नकदी की चोरी
परिजन बुजुर्ग उदाराम को पाली ले जाया जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. शव को स्थानीय सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. डॉक्टर की कमी के चलते पोस्टमॉर्टम के लिए 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
इस बीच परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. लेकिन एएसआई चुन्नीलाल और रडावास सरपंच रामचंद्र मेवाड़ा की समझाइश के बाद परिजनों शव लेने के लिए मान गए. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.