पाली. जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को एडीजी रवि प्रकाश मेहडा पाली पहुंचे. कोतवाली थाने पहुंचते ही सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया. इसके बाद उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली की जानकारी ली. उन्होंने जाना कि कर्मचारियों से शिकायत पर किस तरह से कार्रवाई करते हैं. उस सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों से बातचीत की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, सीओ एनडी चारण, कोतवाली थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी गंगाराम खावा सहित कई जने मौजूद थे.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में शिकायत लेकर आनी वाली महिलाओं की मदद करने को प्राथमिकता से ध्यान देने की बात कही. इसके बाद उन्होंने शहरी पुलिस और ग्रामीण पुलिस द्वारा की जाने वाली करवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शहरी पुलिस को काफी सक्रिय रहने होता हैं और सबसे ज्यादा समय का ध्यान रखना होता हैं. अगर समय कुछ ऊपर नीचे हो जाए तो मामला कुछ और हो जाता है.