ETV Bharat / state

पाली: DRM ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 9:58 AM IST

जोधपुर मंडल डीआरएम रितिका पांडे ने वरिष्ठ मंडल अधिकारियों के साथ पाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

pali news, डीआरएम रितिका पांडे, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
डीआरएम रितिका पांडे ने पाली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पाली. जोधपुर मंडल की डीआरएम रितिका पांडे वरिष्ठ मंडल अधिकारियों के साथ पाली रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से नीचे उतरते ही स्टेशन पर गन्दगी को देख उन्होंने आपत्ति जताई और स्टेशन मास्टर की क्लास ले ली. उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखते हुए स्टेशन मास्टर से साफ तौर पर कहा कि रेलवे स्टेशन के लिए करोड़ों का बजट आता है, लेकिन उसका इस्तेमाल रेलवे स्टेशन पर नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें: तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे महंगा, जानें नई दरें...

इसके बाद डीआरएम रितिका पांडे ने स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा. उन्हें निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले भी पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. इसके चलते टिकट लेने के लिए आने वाले लोग आपस में खड़े दिखे. उन्होंने टिकट खिड़की पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने के चलते जीआरपी को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर प्रोटोकॉल पूरी तरह से लागू होने चाहिए.

डीआरएम रितिका पांडे ने पाली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

डीआरएम रितिका पांडे ने रेलवे स्टेशन पर नजर आई अन्य आव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कोरोना सुरक्षा के लिए दुकानों पर मिल रहे सैनिटाइजर, मास्क व अन्य उपकरणों के प्रिंट रेट से ज्यादा रेट लेने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान रेलवे के उच्च अधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

पाली. जोधपुर मंडल की डीआरएम रितिका पांडे वरिष्ठ मंडल अधिकारियों के साथ पाली रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से नीचे उतरते ही स्टेशन पर गन्दगी को देख उन्होंने आपत्ति जताई और स्टेशन मास्टर की क्लास ले ली. उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखते हुए स्टेशन मास्टर से साफ तौर पर कहा कि रेलवे स्टेशन के लिए करोड़ों का बजट आता है, लेकिन उसका इस्तेमाल रेलवे स्टेशन पर नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें: तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे महंगा, जानें नई दरें...

इसके बाद डीआरएम रितिका पांडे ने स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा. उन्हें निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोले भी पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. इसके चलते टिकट लेने के लिए आने वाले लोग आपस में खड़े दिखे. उन्होंने टिकट खिड़की पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने के चलते जीआरपी को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर प्रोटोकॉल पूरी तरह से लागू होने चाहिए.

डीआरएम रितिका पांडे ने पाली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

डीआरएम रितिका पांडे ने रेलवे स्टेशन पर नजर आई अन्य आव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर कोरोना सुरक्षा के लिए दुकानों पर मिल रहे सैनिटाइजर, मास्क व अन्य उपकरणों के प्रिंट रेट से ज्यादा रेट लेने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया. इस दौरान रेलवे के उच्च अधिकारी उनके साथ मौजूद थे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.