ETV Bharat / state

सोजत पुलिस की कार्रवाई, 25 लाख रुपये की कीमत का डोडा-पोस्त बरामद

पाली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया है. बरामद डोडा-पोस्त की कीमत 25 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये डोडा पोस्त पंचायती राज चुनाव के तहत मंगाया गया था.

पाली न्यूज, pali news
पुलिस की बड़ी करवाई
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:10 PM IST

पाली. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर से शुरू होते ही प्रदेश के कई मार्गों पर तस्कर सक्रिय हो चुके हैं. इसके चलते प्रदेश में डोडा-पोस्त और अफीम तस्करी काफी बढ़ चुकी है. सोजत पुलिस की ओर से रविवार तड़के कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है.

पुलिस की बड़ी करवाई

पुलिस द्वारा डोडा-पोस्त तस्करों का काफी दूरी तक पीछा किया गया, लेकिन सुनसान मार्ग पर तस्कर गाड़ी में भरा डोडा-पोस्त छोड़कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने गाड़ी सहित डोडा-पोस्त बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि यह डोडा पोस्त पंचायती राज चुनाव के तहत मंगाया गया था. बरामद डोडा-पोस्त का शुरुआती वजन करने पर करीबन 444 किलो डोडा पोस्त का आकलन किया गया है. जिसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख बताई गई है.

सोजत व्रत अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के बगड़ी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस के सामने एक संदिग्ध वाहन गुजरात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी तेज गति से निकल गई. इसके चलते बगड़ी पुलिस द्वारा सोजत सिटी पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे सभी नाकों पर भी पुलिस अलर्ट हो गई.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल के लिए रवाना

सोजत सिटी से यह वाहन नाकाबंदी तोड़कर सांडिया की तरफ दौड़ गया. पुलिस ने लंबे समय तक उसका पीछा किया और सांडिया से सेदरिया जाने वाले कच्चे मार्ग पुलिस ने उनका पीछा किया. तब सुनसान जगह पर तस्कर वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन उन्हें हाथ नहीं लगे. उसके बाद पुलिस वाहन को सोजत सिटी थाना लेकर आए. जहां पर जांच में वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया गया. पुलिस ने जब इनका वजन किया तो 444 किलो डोडा-पोस्ट बरामद किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त

उन्होंने बताया कि डोडा-पोस्त की बाजारी कीमत वर्तमान में 25 लाख के करीब है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यह डोडा पोस्त पंचायती राज चुनाव के चलते तस्करी के लिए उपयोग में लिया गया था. पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही डोडा पोस्त कहां से आया कहां जा रहा था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पाली. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर से शुरू होते ही प्रदेश के कई मार्गों पर तस्कर सक्रिय हो चुके हैं. इसके चलते प्रदेश में डोडा-पोस्त और अफीम तस्करी काफी बढ़ चुकी है. सोजत पुलिस की ओर से रविवार तड़के कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया गया है.

पुलिस की बड़ी करवाई

पुलिस द्वारा डोडा-पोस्त तस्करों का काफी दूरी तक पीछा किया गया, लेकिन सुनसान मार्ग पर तस्कर गाड़ी में भरा डोडा-पोस्त छोड़कर फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने गाड़ी सहित डोडा-पोस्त बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि यह डोडा पोस्त पंचायती राज चुनाव के तहत मंगाया गया था. बरामद डोडा-पोस्त का शुरुआती वजन करने पर करीबन 444 किलो डोडा पोस्त का आकलन किया गया है. जिसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख बताई गई है.

सोजत व्रत अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार तड़के बगड़ी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस के सामने एक संदिग्ध वाहन गुजरात पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी तेज गति से निकल गई. इसके चलते बगड़ी पुलिस द्वारा सोजत सिटी पुलिस को सूचना दी गई. साथ ही आसपास के क्षेत्र से गुजर रहे सभी नाकों पर भी पुलिस अलर्ट हो गई.

पढ़ेंः मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर से भोपाल के लिए रवाना

सोजत सिटी से यह वाहन नाकाबंदी तोड़कर सांडिया की तरफ दौड़ गया. पुलिस ने लंबे समय तक उसका पीछा किया और सांडिया से सेदरिया जाने वाले कच्चे मार्ग पुलिस ने उनका पीछा किया. तब सुनसान जगह पर तस्कर वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन उन्हें हाथ नहीं लगे. उसके बाद पुलिस वाहन को सोजत सिटी थाना लेकर आए. जहां पर जांच में वाहन से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद किया गया. पुलिस ने जब इनका वजन किया तो 444 किलो डोडा-पोस्ट बरामद किया गया है.

पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त

उन्होंने बताया कि डोडा-पोस्त की बाजारी कीमत वर्तमान में 25 लाख के करीब है. उन्होंने यह भी आशंका जताई कि यह डोडा पोस्त पंचायती राज चुनाव के चलते तस्करी के लिए उपयोग में लिया गया था. पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही डोडा पोस्त कहां से आया कहां जा रहा था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.