पाली. जिले में प्रदूषण की समस्या को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने पाली के उधमियों की बैठक ली. यह बैठक जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले के उद्यमियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद कलेक्टर ने पाली के सीईटीपी फाउंडेशन की बनी नई कार्यकारिणी से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने जिले में सीईटीपी की ओर से संचालित हो रहे ट्रीटमेंट प्लांट में सुधार करने के निर्देश दिए. इस बैठक में सबसे ज्यादा मुद्दा बंदी नदी में लगातार बहाए जा रहे प्रदूषित पानी का उठाया गया.
जिला कलेक्टर अंशदीप की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिला प्रशासन व उद्यमियों ने कई निर्णय लिए. इसमें सबसे बड़ा निर्णय बांडी नदी में लापरवाह तरीके से बहाए जा रहे प्रदूषित पानी वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें: चूरू: सरदारशहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बहाल करने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन
इसके साथ ही कई कपड़ा इकाइयों के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, सीईटीपी फाउंडेशन की ओर से संचालित हो रहे ट्रीटमेंट प्लांट को एनजीटी के मानकों के आधार पर संचालित करने सहित कई निर्णय लिए गए.
पाली में जलदाय विभाग ने दी राहत, लोगों को अब 72 की जगह 48 घंटे के अंतराल में मिलेगा पानी..
संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर ने सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को पानी वितरण की व्यवस्था को 72 घंटे से घटाकर 48 घंटे के अंतराल पर करने के आदेश दिए हैं.