पाली. जिले में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ने जागरूकता पोस्टर और पम्पलेट का विमोचन किया है. इसके बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के संबंध में जन जागरूकता अभियान के द्वितीय फेज में आमजन को जागरूक करने के उद्वेश्य से प्रचार माध्यमों के द्वारा जिले में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
अभियान के तहत जिले के सभी सार्वजनिक कार्यालयों, अस्पताल परिसर, बस व रेलवे स्टेशन, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्रों, कस्बों के मुख्य स्थलों, बाजार और भीड़-भाड वाले स्थानों पर पोस्टर चिपकाएं जाएंगे. साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सरपंच और जनप्रतिनिधियों की ओर से लोगों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश लिखे पम्पलेट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, कोरोना जागरूकता एक सत्त चलने वाली प्रक्रिया है.
कोरोना से बचाव ही उपाय है, जिसको लेकर एक-एक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने से ही इस पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकता हैं. उनका कहना है कि, जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, उपखंड व जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाने के साथ ही पम्पलेट का वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी होर्डिंग, जागरूकता रथों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया है.
जिला मुख्यालय पर हरिश्चन्द्र माथुर पुस्तकालय में कोरोना से बचाव के लिए लगाई प्रदर्शनी को भी 30 सितंबर तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि, जागरूकता अभियान के तहत कोरोना बचाव के संदेश- एक भी गलती पड़ेगी भारी, कोरोना है घातक बिमारी, इससे पहले कि जान पर बन आएं, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए, भीड़ में जाने की ऐसी भी क्या मजबूरी, कोरोना से जीवन को बचाना है जरूरी, के साथ-साथ बचाव की आदत विकसित करने के लिए स्लोगन के जरिए जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: कोरोना की जंग में हम साथ, लेकिन सीएम कोष में जमा राशि का हिसाब दें मुख्यमंत्री : मदन दिलावर
उन्होंने बताया कि, आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सतर्क व सावधान रहकर एहतियाती उपायों को आत्मसात करना जरूरी है. जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी रामदयाल राठौड़ ने बताया कि, पोस्टर और पम्पलेट में रोचक स्लोगन के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया है. लोगों को भीड़भाड़ वाले विभिन्न स्थानों पर जाने से बचने और एहतियात के तौर पर बचाव के लिए माॅस्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग, बार-बार हाथ धोने, साफ सफाई रखने आदि आवश्यक तरीके अपनाने की सलाह दी गई हैं.