सोजत (पाली). मामावास गांव में वन महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस महोत्सव में जिला कलेक्टर दिनेशचंद जैन ने वृक्षारोपण किया. वहीं अन्य लोगों की सहभागिता से सैकड़ों वृक्ष लगाए गए. इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, वन अधिकारी गौरव गर्ग, विकास अधिकारी सोजत कवरलाल सोनी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, शिक्षा विभाग के बसंत कुमार लखावत, सरपंच कैलाश देवी, प्रधानाचार्य भागीरथ सिंह देवल, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह, चरण कमल सिंह, चारण कनाराम और पूर्व सरपंच सहित सैकड़ों ग्राम वासियों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
ग्राम पंचायत सरपंच कैलाश देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया. वहीं सरपंच की प्रेरणा से बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जिलाकलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि जिले में आज वृक्षारोपण अभियान के द्वारा वन महोत्सव मनाया गया.
पढ़ेंः नागौर: कोर्ट आई विवाहिता को शोहर ने दिया तीन तलाक
जिसमें करीब दो लाख पौधे लगाए गए. जिसकी रूपरेखा तैयार की गई है. आगामी 5 साल तक यह कार्यक्रम चलेगा. जिसमें पौधों की देखरेख की जाएगी. वहीं सोजत पंचायत समिति के विकास अधिकारी कवरलाल सोनी ने बताया कि आज जिला कलेक्टर महोदय ने मामा आवास में जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया.