पाली. जिले के आदिवासी क्षेत्र के नाना थाना अंतर्गत वरावर टोल नाके पर वाहन चालक और टोल कर्मियों के बीच रिटर्न की पर्ची को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि टोल कर्मियों ने हाथ में डंडे लेकर गाड़ी में बैठे महिलाओं और अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं के साथ हुई इस अभद्रता का वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने वीडियो बना दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद नाना पुलिस हरकत में आई और इस मामले में तीन टोल कर्मियों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं और गाड़ी चालक के साथ हुई अभद्रता के मामले में नाना पुलिस की ओर से धौलपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र रामजी लाल गुर्जर, धौलपुर निवासी मोनू शर्मा पुत्र केदार शर्मा और जालोर निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है.
नाना पुलिस की ओर से बताया गए संबंध में नाथूराम पुत्र रामाराम मेघवाल की ओर से थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने बताया कि नाथूराम मेघवाल अपने परिवार के साथ गांव की ओर जा रहा था. इस दौरान रिटर्न पर्ची को लेकर विवाद हो गया और टोल कर्मी डंडा लेकर उनके साथ मारपीट करने लग गए.