पाली. जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के झिंझार्डी ग्राम पंचायत के नायकों की ढाणी में स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थिति देखकर सरकार के सभी दावे धरे के धरे ही नजर आ रहे हैं. पिछले सात साल से यह विद्यालय संचालित है, लेकिन इस विद्यालय में शौचालय तो दूर भवन भी नहीं है.
यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों ने झोपड़ी बनाकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं. ऐसा नहीं है कि इस विद्यालय के पास जमीन नहीं है. सालों से झोपड़ी में स्कूल चलने के बाद सरकार की ओर से इस स्कूल को जमीन भी आवंटित हो गई लेकिन अधिकारियों की बेरूखी के चलते अभी तक इस स्कूल निर्माण के लिए बजट पास नहीं हो पाया है.
44 डिग्री का तापमान में बिना भवन के पढ़ने को मजबूर बच्चे
सरकार की ओर से दावे किए जाते हैं कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन इस स्कूल में बच्चों को ढंग से पीने तक का पानी भी नसीब नहीं होता है.अब गर्मी में पारा 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. ऐसी में मासूम बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.