पाली. रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव के समीप चल रहे नरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल अवस्था में भाटी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं विधायक पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पाली बांगड़ अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया है.
पूर्व विधायक भीमराज भाटी पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान वे क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्य का भी निरीक्षण पर थे. वे बुधवार सुबह आमदिनों की तरह कलाली गांव स्थित गजेसागर नाडे में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान कलाली गांव के कुछ युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद वहां कार्य कर रहे श्रमिकों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें. सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते
इस हमले की सूचना मिलने के बाद में पुलिस के आला अधिकारी भी रोहट पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने भाटी से हमला करने वाले युवकों के बारे में जानकारी ली. पुलिस पूर्व विधायक भाटी द्वारा बताए गए युवकों की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ भाटी के समर्थक भारी संख्या में अस्पताल के आगे इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी बांगड़ अस्पताल पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़ें. अच्छी खबर: रेड से ऑरेंज जोन में आया कोटा, 19 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
वहीं, अभी तक आशंका जताई जा रही है कि पूर्व विधायक भीमराज भाटी ने कलाली गांव में लंबे समय से चल रहे बजरी खनन को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की है. साथ ही उनकी कई बार बजरी माफिया के बीच तनातनी भी हो चुकी है. आशंका है कि इस हमले के पीछे कलाली गांव में हुए बजरी माफिया का भी हाथ हो सकता है.