पाली. लॉकडाउन 3.0 के तहत पाली में भी ऑरेंज जोन के चलते काफी छूट दी गई. सोमवार को पाली के कई क्षेत्रों में बाजार खुले, सड़कों पर वाहन भी दौड़ने लगे और लोग सोशल डिस्टेंस का नियम भूल गए है. पिछले डेढ़ माह से अपने घरों में बंद लोग इस छूट का फायदा लेते हुए पाली के बाजारों में घूमते नजर आए. दुकानों पर भीड़ नजर आई और साथ ही प्रशासन को संक्रमण का खतरा नजर आया. वहीं सोमवार दोपहर तक पाली में हालात काफी बिगड़ते नजर आए.
ऐसे में दोपहर बाद प्रशासन को एक बार फिर सख्त रवैया अपनाना पड़ा. पाली के कई हिस्सों में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रही भीड़ को खदेड़ना पड़ा. पाली जिला कलेक्ट्रेट में भी ऐसा ही नजारा सामने आया जहां 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई और उसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाना.
पढ़ेंः CM गहलोत ने ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर आकलन के दिए निर्देश...
बता दें कि देशभर में लॉकडाउन 3.0 के तहत दी जा रही छूट के में पाली भी ऑरेंज जोन में शामिल है. ऐसे में पाली में भी वाहनों को चलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही कर्फ्यू और बफर जोन को छोड़कर सभी क्षेत्रों में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है और लोगों के आवाजाही पर भी रोक हटा दी गई है.
इसके चलते पाली में सोमवार को अचानक से सड़कों पर भीड़ उमड़ आई. जो लोग अपने घरों में पिछले डेढ़ माह से संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना कर रहे थे. वह भी सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आए. इधर पाली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस मरीजों को देखते हुए प्रशासन जिले में संक्रमण का खतरा भी बढ़ने की आशंका जता रहा है.