पाली. जिले की सात नगर निकाय चुनाव की मतगणना रविवार को होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं इसके साथ ही हिसाब नगर पालिका के 195 वार्डों में चुनाव के लिए 242 बूथ बनाए गए थे. जिसमें मतगणना रविवार सुबह 9 बजे शुरू की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
बता दें कि इस बार ईवीएम से चुनाव होने के चलते इन सात नगर निकाय क्षेत्रों का परिणाम बहुत ही जल्दी आएगा. वहीं पाली जिले में सबसे कम रानी नगर निकाय क्षेत्र में वार्ड होने के कारण सबसे पहले परिणाम भी रानी नगर पालिका का आने वाला है. मालूम हो कि 28 जनवरी को रानी जैतारण सोजत बाली फालना सादड़ी तखतगढ़ में मतदान हुए थे. जिनकी मतगणना रविवार को होगी. वहीं इन सात नगर पालिकाओं के परिणाम का इंतजाम पूरा जिला कर रहा है.
यह भी पढ़ें: आज होगा शहरी सरकार का फैसला, सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना
इसके साथ ही इन सात नगर पालिकाओं में इस बार दोनों ही पार्टियों को बगावत का डर सता रहा है. वहीं बगावत के डर से मतदान होते ही भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के पार्टी पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों की बड़ा बंदी कर दी है.
इतना ही नहीं, पार्टियों से नाराज होकर बागी रुख अपनाने वाले बागी प्रत्याशियों को भी दोनों ही पार्टी की ओर से अलग से बड़ा बंदी की गई है. वहीं इन सब प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला रविवार को होने वाला है. इसके साथ ही इन नगर निकाय क्षेत्रों में चुनावी गणित संभाल रहे सभी कद्दावर नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी आज तय होने वाला है.
बाली नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 पोलिंग बूथ
- 16 हजार 582 मतदाता
- 76 प्रत्याशी
फालना नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 38 बूथ
- 17 हजार 228 मतदाता
- 97 प्रत्याशी
जैतारण नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 बूथ
- 17 हजार 715 मतदाता
- 83 प्रत्याशी
रानी खुर्द नगर पालिका
- 20 वार्ड
- 20 बूथ
- 11 हजार 391 मतदात
- 82 प्रत्याशी
सादड़ी नगर पालिका
- 35 वार्ड
- 42 बूथ
- 23 हजार 740 मतदाता
- 105 प्रत्याशी
सोजत सिटी नगर पालिका
- 40 वार्ड
- 59 बूथ
- 31 हजार 349 बूथ
- 115 प्रत्याशी
तखतगढ़ नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 26 बूथ
- 13 हजार 599 मतदाता
- 101 प्रत्याशी
बाली नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 पोलिंग बूथ
- 16 हजार 582 मतदाता
- 76 प्रत्याशी
फालना नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 38 बूथ
- 17 हजार 228 मतदाता
- 97 प्रत्याशी
जैतारण नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 34 बूथ
- 17 हजार 715 मतदाता
- 83 प्रत्याशी
रानी खुर्द नगर पालिका
- 20 वार्ड
- 20 बूथ
- 11 हजार 391 मतदात
- 82 प्रत्याशी
सादड़ी नगर पालिका
- 35 वार्ड
- 42 बूथ
- 23 हजार 740 मतदाता
- 105 प्रत्याशी
सोजत सिटी नगर पालिका
- 40 वार्ड
- 59 बूथ
- 31 हजार 349 बूथ
- 115 प्रत्याशी
तखतगढ़ नगर पालिका
- 25 वार्ड
- 26 बूथ
- 13 हजार 599 मतदाता
- 101 प्रत्याशी