पाली. लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 23 मई गुरुवार को सुबह से मतगणना के लिए ईवीएम का खुलना शुरू हो जाएगा. मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. पाली के बांगड़ कॉलेज में 10 कमरों में मतगणना होगी. इसको लेकर बांगड़ कॉलेज और इसकी एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचंद्र जैन ने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा की मतगणना की जाएगी. इसके साथ ही मतपत्रों की काउंटिंग अलग से की जाएगी. अधिकारी आगे कहा कि सभी मतगणना स्थल पर गणना की प्रक्रिया को कैमरे में कैद किया जाएगा. पहला रुझान सुबह 9 बजे तक आने की उम्मीद है. पाली में लोगों को रुझानों की जानकारी देने के लिए शहर में तीन सेंटर बनाए गए हैं.