पाली. मजिस्ट्रेट अंश दीप ने पाली जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात 9.30 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. पाली जिले में कोरोना संक्रमितों में उत्तरोत्तर वृद्धि के मद्देनजर रात्रिकालीन कर्फ्यू में सभी बाजार, कार्यस्थल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 19 अप्रैल तक विशेष गाइडलाइन जारी की है. इसमें कई तरह के प्रतिबंधात्मक कड़े कदम उठाए गए हैं. अब तक के प्रयासों के परिणामस्वरूप पांच माह तक कोविड 19 के सक्रिय मामलों में कमी आ गई थी. कोविड 19 के ताजा मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार ने जिले की परिस्थिति के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेटस को रात्रिकालीन कर्फ्यू के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया हुआ है. इसी क्रम में सोमवार को जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों व मौजीज लोगों से चर्चा के बाद पाली जिला मुख्यालय की नगरीय सीमा में रात साढ़े नौ बजे से सवेरे पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान रात्रि साढ़े आठ बजे तक बंद कर दिए जाएंगे. रात्रिकालीन कर्फ्यू के दायरे से निरंतर उत्पादन वाली फैक्ट्रियां, रात्रिकालीन शिफ्ट वाली फैक्ट्रियां, आईटी कंपनियां, कैमिस्ट शॉप, अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय, विवाह संबंधी आयोजन, चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल, बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री, माल परिवहन करने वाले भार वाहन, लोडिंग व अनलोडिंग के लिए नियोजित व्यक्ति मुक्त रहेंगे. नगरीय सीमा के रेस्टारेंट्स से टेक अवे व डिलीवरी पर रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू नहीं होगा. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान वे सभी संस्थाएं व संगठन कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे, जिन्हें प्रशासन के स्तर से छूट दी गई है.
पढ़ें: राजस्थान में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट 2429 नए मामले आए सामने, 12 मरीजों की मौत
नीमकाथाना में सख्ती
सीकर. नीमकाथाना में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन ने अभियान चलाकर बाजार में बिना मास्क के लोगों के चालान काटे. दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका चालान काटा जा रहा है. प्रशासन ने कपिल मंडी, सुभाष मंदिर, रामलीला मैदान, सब्जी मंडी में व्यापारियों से मास्क लगाने की अपील की. उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस, नगर पालिका एवं रेवेन्यू विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई के लिए लगभग 17 चालान काटे गए.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना
देवगढ़ (राजसमंद). जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान को लेकर सोमवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देवगढ़ ओर वीएलई भावना पालीवाल के सहयोग से देवगढ़ तहसील के वार्डों और गांवों में आमजन मे कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया की अधिक से अधिक टीकाकरण कराकर कोरोना की जंग दुबारा हम सब को जितनी है. सरकार ने उन सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी है, जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है.