पाली. पाली के ढोला गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद में और प्रशासन के सामने कड़ी चुनौती उस मरीज के संपर्क में आए लोगों को ढूंढना हो गई है. प्रशासन पिछले 2 दिनों से ढोला गांव को छावनी बना कर बैठा है. वहीं चिकित्सा सर्वे में पॉजिटिव मरीज की पत्नी और उसके बच्चों को भी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आइसोलेशन में रखा गया है.
रविवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव मरीज की पत्नी में भी बुखार के लक्षण पाए गए. इसके चलते प्रशासन काफी लेट हो गया है. वहीं चिकित्सा विभाग ने एहतियात के तौर पर पॉजिटिव मरीज को उसके स्वास्थ्य को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया है. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉकडाउन के चलते प्रशासन भी इसकी अनुपालना करवाता नजर आ रहा है. इसके तहत अब पाली पुलिस के ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी डाली गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कों पर सन्नाटा
इस अनुपालना की पालना करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पाली शहर सहित जिलेभर में निरीक्षण कर सभी पुलिस अधिकारियों को इस आदेश की अनुपालना करवाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही इस माहौल में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं. साथ ही इस कोरोनावायरस के मामले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी गिरफ्तार करने और नियमों के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.