ETV Bharat / state

पाली : कोरोना वैक्सीन हुई खत्म...टीकाकरण केंद्र से निराश लौट रहे लोग - पाली की ताजा खबरें

जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन के सामने एक बड़ा संकट छा गया है. पाली जिले में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जो वैक्सीन मंगवाई गई थी.

Corona vaccine stock out in Pali
पाली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:47 PM IST

पाली. जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन के सामने एक बड़ा संकट छा गया है. पाली जिले में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जो वैक्सीन मंगवाई गई थी. उसका स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका है.

पाली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म

रविवार को पाली जिले में स्थापित किए गए सभी टीकाकरण केंद्र से टीका लगवाने आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. पाली प्रशासन की ओर से करीब 20 दिन पहले ही सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया गया था कि पाली में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से ही यहां पर वैक्सीन की खेप नहीं भेजी गयी और अब यहां लोगों को वैक्सीन लगना बंद हो चुकी है. इसके चलते प्रशासन की ओर से फिर से सरकार को इस संबंध में अवगत भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना की वैक्सीन हुई समाप्त, केवल 2 जगहों पर लगेंगे टीके, सीमा पर की जा रही है पाबंदियां

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि यह पाली जिले में अब तक 262201 वैक्सीन आ चुकी थी. इसमें से अब तक पहले डोज के रुप में 228596 और दूसरे डोज के रूप में 32902 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अभी भी काफी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगना बाकी है. जिस प्रकार से जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ता जा रहा है. उसी पर लोग जागरूक होकर अब वैक्सीन के लिए स्वयं ही टीकाकरण केंद्रों पर आ रहे हैं.

लेकिन टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म होने के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है. जिला कलेक्टर ने सरकार को इस संबंध में लिख दिया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही वैक्सीन का नया स्टॉक पाली में आएगा और लोगों को फिर से वैक्सीन लगाई जाएगी.

पाली. जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. प्रशासन की ओर से इस संक्रमण को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच प्रशासन के सामने एक बड़ा संकट छा गया है. पाली जिले में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जो वैक्सीन मंगवाई गई थी. उसका स्टॉक पूरी तरह से खत्म हो चुका है.

पाली में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म

रविवार को पाली जिले में स्थापित किए गए सभी टीकाकरण केंद्र से टीका लगवाने आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. पाली प्रशासन की ओर से करीब 20 दिन पहले ही सरकार को इस संबंध में अवगत करा दिया गया था कि पाली में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से ही यहां पर वैक्सीन की खेप नहीं भेजी गयी और अब यहां लोगों को वैक्सीन लगना बंद हो चुकी है. इसके चलते प्रशासन की ओर से फिर से सरकार को इस संबंध में अवगत भी करवाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना की वैक्सीन हुई समाप्त, केवल 2 जगहों पर लगेंगे टीके, सीमा पर की जा रही है पाबंदियां

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि यह पाली जिले में अब तक 262201 वैक्सीन आ चुकी थी. इसमें से अब तक पहले डोज के रुप में 228596 और दूसरे डोज के रूप में 32902 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अभी भी काफी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगना बाकी है. जिस प्रकार से जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ता जा रहा है. उसी पर लोग जागरूक होकर अब वैक्सीन के लिए स्वयं ही टीकाकरण केंद्रों पर आ रहे हैं.

लेकिन टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन खत्म होने के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है. जिला कलेक्टर ने सरकार को इस संबंध में लिख दिया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही वैक्सीन का नया स्टॉक पाली में आएगा और लोगों को फिर से वैक्सीन लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.