मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के मारवाड़ जंक्शन एरिया में एक बार फिर चिकित्सा विभाग और कोविड केयर सेंटर की लापरवाही सामने आई है. वहीं कुछ दिन पहले भी सुमेरपुर उपखंड में कोविड केयर सेंटर से एक बड़ी चूक सामने आई थी.
आपको बता दें कि राणावास कोविड केयर सेंटर से मंगलवार देर रात एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कोविड केयर सेंटर से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही सेंटर के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों और चिकित्सा विभाग को सूचना दी. सूचना के बाद मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के फरार होने के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: केकड़ी में 12 कोरोना पॉजिटिव केस, तेज होगा सैंपलिंग का काम
ऐसे में जब चिकित्सा अधिकारी कुलदीप सिंह ने कोविड केयर सेंटर पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति दीवार कूदकर भागता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल, कोविड केयर सेंटर से फरार हुए व्यक्ति धामली गांव का बताया जा रहा है. फरार हुए व्यक्ति की तलाश जारी है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के कोविड सेंटर से फरार होने के चलते प्रशासन और चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.