ETV Bharat / state

पाली में Corona Positive मरीज को किया जोधपुर रेफर, सांस लेने में हो रही तकलीफ

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:50 PM IST

पाली में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रविवार सुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं इसको लेकर चिकित्सा विभाग और प्रशासन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. वहीं मेडिकल की 500 टीम गांव और उसके संपर्क में आए अलग-अलग लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है.

Corona Positive patien in Pali referred to Jodhpur
पाली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को किया जोधपुर रेफर

पाली. जिले में मिले दूसरे कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रविवार सुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीज को रविवार देर रात को सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी, इसके चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा था. उसके बाद सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उसे जोधपुर भेजने का फैसला किया है, हालांकि अभी तक अधिकारियों ने उसे जोधपुर रेफर करने के मामले में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी है, लेकिन अस्पताल से उस पॉजिटिव मरीज को रेफर करने के बाद अब पाली शहर में भी इस मामले में सुर्खियां काफी तेज हो चुकी है.

पाली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को किया जोधपुर रेफर

वहीं इस पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती, इसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने की आ रही है. सुमेरपुर एसडीएम की ओर से पूरे लापोद गांव को छावनी बना दिया गया है. इस गांव से ना तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही अंदर जा सकता है. वहीं मेडिकल की 500 टीम गांव और उसके संपर्क में आए अलग-अलग लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है. साथ ही पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पाली की सड़कों पर युवाओं की चित्रकारी, Stay Home Stay Safe का संदेश

बता दें कि पॉजिटिव मरीज लापोद गांव का निवासी है. युवक 4 दिन पहले ही मुंबई से अपनी माता और चाची के साथ पाली लौटा था. 3 दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर वह उपचार के लिए अस्पताल आया था, तब उसके लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पाली आइसोलेशन सेंटर में रेफर कर दिया था. रविवार देर रात को इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में प्रशासन ने इसके उपचार और रोकथाम की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं मरीज के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग पाली में अन्य आए हुए प्रवासियों की भी रिपीट स्क्रीनिंग करने में जुट गई है.

पाली. जिले में मिले दूसरे कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीज की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रविवार सुबह जोधपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीज को रविवार देर रात को सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी, इसके चलते उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा था. उसके बाद सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उसे जोधपुर भेजने का फैसला किया है, हालांकि अभी तक अधिकारियों ने उसे जोधपुर रेफर करने के मामले में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी है, लेकिन अस्पताल से उस पॉजिटिव मरीज को रेफर करने के बाद अब पाली शहर में भी इस मामले में सुर्खियां काफी तेज हो चुकी है.

पाली में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज को किया जोधपुर रेफर

वहीं इस पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती, इसके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने की आ रही है. सुमेरपुर एसडीएम की ओर से पूरे लापोद गांव को छावनी बना दिया गया है. इस गांव से ना तो कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही अंदर जा सकता है. वहीं मेडिकल की 500 टीम गांव और उसके संपर्क में आए अलग-अलग लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुटी हुई है. साथ ही पूरे गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- पाली की सड़कों पर युवाओं की चित्रकारी, Stay Home Stay Safe का संदेश

बता दें कि पॉजिटिव मरीज लापोद गांव का निवासी है. युवक 4 दिन पहले ही मुंबई से अपनी माता और चाची के साथ पाली लौटा था. 3 दिन पहले उसकी तबीयत खराब होने पर वह उपचार के लिए अस्पताल आया था, तब उसके लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पाली आइसोलेशन सेंटर में रेफर कर दिया था. रविवार देर रात को इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद में प्रशासन ने इसके उपचार और रोकथाम की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं मरीज के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग पाली में अन्य आए हुए प्रवासियों की भी रिपीट स्क्रीनिंग करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.