ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव - पाली में पंचायती चुनाव

पाली में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ट्रेनिंग बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन चुनाव में करने पर जोर दिया है.

पाला न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:40 PM IST

पाली. जिले में अभी बची हुई पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ट्रेनिंग बैठक ली.

कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

बैठक में उन्होंने सबसे ज्यादा कोविड-19 के नियमों का पालन चुनाव में करने को लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी अधिकारियों से सुरक्षित चुनाव और खुद सुरक्षित रहने व सुरक्षित मतदान करने की अपील की है. इस संबंध में चिकित्सा विभाग की टीमों ने भी रिजनिंग ऑफिसर को ट्रेनिंग दी. जिला कलेक्टर अंशदीप ने ट्रेनिंग के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को बताया कि संक्रमित मरीजों को भी पंचायती राज चुनाव में चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा.

इसके लिए जो भी संक्रमित मरीज हैं, वह पहले जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करेगा उसके बाद ही उसका नामांकन पत्र भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि 19 सितंबर से रायपुर और रानी के ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन प्रस्तुत किए जाएंगे. इससे पहले जितने भी उम्मीदवार पॉजिटिव हैं, उन्हें जिला प्रशासन से इस संबंध में अनुमति लेनी होगी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: बढ़ते हुए बिजली बिलों से उपभोक्ता परेशान, जताया आक्रोश

पाली में पंचायती राज चुनाव की लोक सूचना जारी, 28 सितंबर को होगा चुनाव..

जिले की दो बची हुई पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव को लेकर बुधवार से बिगुल बज चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव को लेकर लोक सूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पाली. जिले में अभी बची हुई पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की ट्रेनिंग बैठक ली.

कोरोना संक्रमित भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

बैठक में उन्होंने सबसे ज्यादा कोविड-19 के नियमों का पालन चुनाव में करने को लेकर चर्चा की. उन्होंने सभी अधिकारियों से सुरक्षित चुनाव और खुद सुरक्षित रहने व सुरक्षित मतदान करने की अपील की है. इस संबंध में चिकित्सा विभाग की टीमों ने भी रिजनिंग ऑफिसर को ट्रेनिंग दी. जिला कलेक्टर अंशदीप ने ट्रेनिंग के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को बताया कि संक्रमित मरीजों को भी पंचायती राज चुनाव में चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा.

इसके लिए जो भी संक्रमित मरीज हैं, वह पहले जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करेगा उसके बाद ही उसका नामांकन पत्र भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि 19 सितंबर से रायपुर और रानी के ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए नामांकन प्रस्तुत किए जाएंगे. इससे पहले जितने भी उम्मीदवार पॉजिटिव हैं, उन्हें जिला प्रशासन से इस संबंध में अनुमति लेनी होगी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: बढ़ते हुए बिजली बिलों से उपभोक्ता परेशान, जताया आक्रोश

पाली में पंचायती राज चुनाव की लोक सूचना जारी, 28 सितंबर को होगा चुनाव..

जिले की दो बची हुई पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव को लेकर बुधवार से बिगुल बज चुका है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा दोनों ही क्षेत्रों में चुनाव को लेकर लोक सूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.