पाली. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा है. अब तक सिर्फ संक्रमितों के आंकड़े में ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. लेकिन अब मौत का आंकड़ा भी गती पकड़ने लगा है. रविवार को यहां मुंबई से लौटे एक 37 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. कोरोना वायरस पाली में अब तक 6 लोगों की जान ले चुका है. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 280 पर पहुंच गई है.
मृतक पाली के टेवाली गांव का रहने वाला है. वो 3 दिन पहले ही मुंबई से लौटा था. इसी बीच उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे. जिसपर उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रविवार तड़के अचानक उसकी तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
जिले में अब तक डेढ़ लाख के करीब प्रवासी आ चुके हैं. जिसके कारण यहां संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है. वर्तमान में 280 पॉजिटिव मरीजों में से 157 लोग प्रवासी हैं. वहीं, जिन 6 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से भी चार लोग प्रवासी थे. ऐसे में प्रवासियों की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन भी अब एक्शन मोड में आ गया है. प्रशासन अब प्रवासियों की जानकारी जुटा कर होम क्वॉरेंटाइन कर रहा है. साथ ही जांच के लिए उनके सैंपल भी ले रहा है.