पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 78 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिव आए हुए मरीजों को प्रशासन की ओर से पाली जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.
बता दें कि पाली में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 3,244 तक पहुंच चुका है. इनमें से 2,400 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. साथ ही 34 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, वर्तमान में पाली में 727 एक्टिव केस हैं.
जिला कलेक्टर अंशदीप की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार पाली में सोमवार सुबह 463 सैंपल की जांच की गई है. इन सैंपलों में से 28 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. उसके बाद सोमवार शाम 5 बजे 754 सैंपल की जांच की गई है. इनमें 50 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन दोनों को मिलाकर पाली में 78 नए मरीज सोमवार को सामने आए हैं.
पढ़ें: भरतपुर में कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
इधर, मरीजों की पहचान होने के बाद प्रशासन की ओर से पाली जिले में 557 नए सैंपल लिए गए हैं. इनमें से पाली शहर के 136, पाली ग्रामीण के 25, रोहट उपखंड के 46, देसूरी के 82, रायपुर के 131, मारवाड़ जंक्शन के 18, बाली में 13 व रानी उपखंड में 106 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. पाली में अब तक कुल 76,808 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 70,983 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.