कृषि कानून के खिलाफ पाली में कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली - Pali Congress Tractor Rally
इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाली जिले में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर भी आह्वान किया. साथ ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपील भी की गई.
पाली. केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए लागू किए गए तीन कृषि कानून के विरोध में बुधवार को कांग्रेस की ओर से पाली शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ट्रैक्टर रैली एवं पैदल मार्च का कार्यक्रम पाली जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र चौधरी रहे. साथ ही अति विशिष्ठ अतिथि पाली जिला प्रभारी निम्बाराम गरासिया, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पीसीसी सचिव शोभा सोलंकी ने शिरकत की. कार्यक्रम से पहले कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन हुआ.
पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ये तो वही हुआ कि उधार लो, घी पियो और मस्त रहो
इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाली जिले में कांग्रेस को मजबूत करने को लेकर भी आह्वान किया. साथ ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने के लिए अपील भी की गई. इसके बाद कांग्रेस भवन से ट्रैक्टरों में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च करते हुए बलदेव राम मिर्धा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अहिंसा सर्कल, सुरजपोल, अम्बेडकर सर्कल होते हुए पुनः कांग्रेस भवन पहुंचे.
कार्यक्रम में पूर्व सभापति और जिला उपाध्यक्ष प्रदीप हिंगड़, पूर्व सचिव सोमेंद्र गुर्जर, पेमाराम देवासी, चंदन सिंह राजपुरोहित बारवा, चौधरी भंवर सिंह, नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता हकीम भाई, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, जैतारण ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह खिनावडी, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह उदावत, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल फौजी, मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक अध्यक्ष नगेंद्र गुर्जर, बाली ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गरासिया, पाली देहात ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष मंगलाराम भीण्डर, पूर्व प्रधान लाल मोहम्मद काठात सहित जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.