ETV Bharat / state

पाली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का पुतला फूंका - Congress protest in Desuri

पाली के देसूरी उपखंड में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. साथ ही एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की.

देसूरी में कांग्रेस का प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर प्रदर्शन, Protest over rising petrol-diesel prices, पाली न्यूज
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:57 PM IST

बाली (पाली). पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में पाली जिले के देसूरी में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी कांग्रेस भवन से जुलूस के रुप में रवाना हुए सड़क पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए गए. बाद में ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ के नेतृत्व और प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़ के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार माधोराम पुरोहित को ज्ञापन दिया.

ये पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी चलते आम लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर केन्द्र सरकार मुनाफाखोरी कर रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव डिंपल राठौड़ ने कहा कि पेट्रोल-डिजल की कीमतों वृद्धि करने से किसानों पर आर्थिक भार बढ़ रहा है. साथ ही हर चीज महंगी हो रही है. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है.

ये पढ़ें: अजमेर: कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

प्रदर्शन से पहले कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़, जिला सचिव और सरपंच चंद्रशेखर मेवाडा, सरपंच लकमाराम जाट, वरिष्ठ नेता मिसरू खां पठान, मदन सिंह राजपुरोहित इत्यादि पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की.

बाली (पाली). पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में पाली जिले के देसूरी में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी कांग्रेस भवन से जुलूस के रुप में रवाना हुए सड़क पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे भी लगाए गए. बाद में ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ के नेतृत्व और प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़ के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार माधोराम पुरोहित को ज्ञापन दिया.

ये पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी चलते आम लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर केन्द्र सरकार मुनाफाखोरी कर रही है. महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव डिंपल राठौड़ ने कहा कि पेट्रोल-डिजल की कीमतों वृद्धि करने से किसानों पर आर्थिक भार बढ़ रहा है. साथ ही हर चीज महंगी हो रही है. इससे आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है.

ये पढ़ें: अजमेर: कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

प्रदर्शन से पहले कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला गौड़, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव डिंपल राठौड़, जिला सचिव और सरपंच चंद्रशेखर मेवाडा, सरपंच लकमाराम जाट, वरिष्ठ नेता मिसरू खां पठान, मदन सिंह राजपुरोहित इत्यादि पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.