पाली. जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार मंडराया हुआ है, लेकिन सबसे राहत भरी खबर यह है कि पाली में प्रतिदिन लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं. ईटीवी भारत पहली बार आपको बताने जा रहा है कि जब कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज आ जाता है तो उसके साथ आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है..?
पाली के अग्रसेन वाटिका स्थित आइसोलेशन वार्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत के साथ पॉजिटिव मरीजों की गतिविधि के वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने बताया है कि आइसोलेशन वार्ड में सभी पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ करने के लिए योग प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही उन्हें आवश्यक दवा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. लेकिन, इन लोगों को स्वस्थ करने में सबसे बड़ा योगदान योग का है.
पढ़ेंः गांवों में बसने वाली आबादी का ड्रोन के माध्यम से करवाया जाएगा Survey...वजह जान लीजिए
प्रतिदिन सुबह इन्हें विभिन्न मुद्राओं में योग करवाया जाता है. साथ ही शरीर की शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहे, इसके लिए इन्हें सात्विक आहार भी दिया जा रहा है. यही कारण है कि पाली में पॉजिटिव मरीज बहुत जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं.
120 कोरोना संक्रमित मरीज हैं भर्ती...
डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पिछले 2 सप्ताह से अग्रसेन वाटिका में चल रहे आइसोलेशन वार्ड में 26 नर्सिंग कर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस आइसोलेशन वार्ड में अब तक 120 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. साथ ही बताया कि अब तक इस वार्ड से 71 कोरोनावायरस मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
पढ़ेंः जयपुर शहर के 46 थाना इलाकों में 155 चिन्हित स्थानों पर लागू किया गया आंशिक कर्फ्यू
बता दें कि अग्रसेन वाटिका में स्थापित किए गए आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान में 31 मरीज भर्ती हैं. इन सभी के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से यह लोग यहीं पर हैं. इन सभी मरीजों में किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में 14 - 14 दिन की ड्यूटी लगाकर यहां मेडिकल टीमें लगाई गई है.
मेडिकल टीम करती है मोटिवेट...
यह मेडिकल टीमें इन लोगों को प्रतिदिन मोटिवेट करती रहती है. ताकि इस बीमारी के भय से वह चिंता ग्रस्त ना हो. इसके लिए यहां पर लाफिंग थेरेपी, अनुलोम, विलोम सहित कई योगाभ्यास करवाए जाते हैं. साथ ही आयुर्वेद विभाग की ओर से प्रतिदिन इन सभी मरीजों को काढ़ा भी पिलाया जाता है.