पाली. जिले में मौसम ने अपना पलटना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों से चल रही सर्द हवाओं ने अचानक से तापमान में काफी गिरावट कर दी है. ऐसे में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है. वहीं इस मौसम के बदलते स्वरुप के चलते पाली में मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की कतारें देखने को मिल रही हैं.
वहीं अचानक मौसम में बदलाव के चलते लोग सावधान हो चुके हैं और समस्यां आने पर तुरंत चिकित्सको से संपर्क कर है. साथ ही मौसम विभाग साइट के अनुसार पाली में अगले कई दिनों तक मौसम में और भी गिरावट देखी जाएगी. इसलिए लोगों को इस बदलते मौसम में सावधान रहने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें- पाली में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता देने के लिए लगा विशेष शिविर
मौसम विभाग की साइट की माने तो पाली में पिछले 3 दिनों से रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं दोपहर के समय सर्द हवाओं के चलने से दिन का तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. इसके चलते पाली में दिन में भी लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. वहीं पाली के बाजारों में सर्दी से निजात पाने के लिए सूखे मेवे और गर्म आहारों की स्टॉल और अन्य सामान बिकना भी शुरू हो गया है.