पाली. जिले के सबसे बड़े बांगड़ कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर सक्रियता नजर आ रही है. छात्र राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है. लेकिन छात्रों के ओर से लिंग दोह कमेटी के नियम को ताक पर रख दिया गया है. हालांकि छात्र संघ चुनाव कॉलेज का चुनाव है, लेकिन पाली में पूरा शहर छात्र संघ चुनाव की चपेट में आ रहा है.
छात्र प्रतिनिधियों द्वारा छात्र नेताओं के पोस्टर और बैनर पाली के पूरे शहर में जगह-जगह लगाए जा रहे हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन भी लिंग दोह कमेटी के बनाए नियमों की पालन कराने में असमर्थ नजर आ रहा है. कॉलेज प्रशासन शहर में हो रही इन छात्र नेताओं की गतिविधियों का बोझ जिला प्रशासन पर डाल रही है.
इसे भा पढ़ेंः रक्षाबंधन पर्व पर भाई लें बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी : वसुंधरा राजे
बता दें कि लिंगदोह कमेटी के नियमों के अनुसार छात्र संघ चुनाव का प्रचार प्रसार कॉलेज परिसर से बाहर नहीं जाना चाहिए. लेकिन इसका पालन छात्र नेता करते नजर नहीं आ रहे हैं. छात्र नेताओं द्वारा पाली शहर सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं. साथ ही प्रचार प्रसार के लिए जुलूस भी निकाले जा रहे हैं. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्राचार्य पी.के शाह से इस संबंध बताया कि उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र लिख दिया है.
इसे भी पढ़ेंः जयपुर में घर का रास्ता भूल चुके बच्चे के अपहरण की उड़ी अफवाह...पुलिस ने की नाकाबंदी
बता दें कि जैसे जैसे छात्र संघ चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे युवा नेताओं के प्रचार प्रसार के खर्चें भी बढ़तें जा रहे है. नियम अनुसार एक प्रत्याशी पर 5 हजार से ज्यादा खर्च नहीं हो सकते. लेकिन प्रतिदीन इन छात्रों का खर्चा बढ़ता जा रहा है, जिस पर कॉलेज प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है. कॉलेज प्रशासन लिंग दोह कमेटी के नियमों का पालन करवाने में असमर्थ नजर आ रही है.