पाली. जिले में अभी बरसात का दौर खत्म नहीं हुआ है. लगातार हर दूसरे दिन पाली के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बरसात की सूचना आ रही है. ऐसे में बरसात के साथ ही कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी अपना प्रकोप बरपा रही है. शुक्रवार को पाली के रोहट उपखंड के चेंडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोग झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल में पहुचांया. इनमें से एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के अनुसार पाली के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही झमाझम बरसात का दौर चल रहा है. ऐसे में रोहट क्षेत्र में भी बरसात हो रही है. रोहट के चेंडा गांव में कुछ लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. बरसात होने के कारण सभी एक टेंट के नीचे खडे थे और अचानक से उस टेंट पर बिजली गिर गई. जिससे सभी 7 लोग उसकी चपेट में आ गए और इस हादसे में चेंडा के मेघवालों की ढाणी निवासी 20 वर्शिय छोगाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई.
पढ़ें: खींवसर उप चुनाव : हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण होंगे आरएलपी के प्रत्याशी
गौरतलब है कि पाली में पिछले 5 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की यह दुसरी घटना है और इन दोनों हादसों में 4 की मौत हो चुकी है.