जैतारण (पाली). जिले के जैतारण में एक महिला ने हेड कांस्टेबल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने महिला पति के सामने महिला के साथ बदसलूकी की है. महिला पति ने मामले को लेकर रास थाने में रिपोर्ट दी, जिसके बाद हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
बता दें कि हेड कांस्टेबल पर आरोप है कि वह मोटरसाइकिल पर जा रहा था. इस दौरान रास सरहद में एक महिला अपने पति के साथ खड़ी थी, तभी हेड कांस्टेबल ने मोटरसाइकिल रोककर महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिसके बाद हेड कांस्टेबल मौके से भागने लगा. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें- शादी का झांसा देकर 60 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हेड कांस्टेबल को अपने साथ लेकर गई. उसके बाद महिला के पति ने थाने में हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दी. वहीं, पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश पर हेड कांस्टेबल के खिलाफ जांच सीओ, जैतारण सुरेश कुमार को सौंपी गई है. हेड कांस्टेबल पन्नालाल को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है.
वहीं, पूरे घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा. मामले को लेकर सीओ सुरेश कुमार का कहना है कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ महिला के साथ बदसूलकी की शिकायत मिली है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.